लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक, मध्य प्रदेश के बाद गोवा में कांग्रेस विधायक को डरा धमका रहे बीजेपी के लोग, खड़गे बोले-लोकतंत्र के लिए सही नहीं...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 11, 2022 16:16 IST

गोवा में विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस के जिन पांच विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा था, वे सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा की कार्रवाई में शामिल हुए और कहा कि विपक्षी दल में ‘‘ कोई समस्या नहीं’’ है।

Open in App
ठळक मुद्देमाइकल लोबो, दिगंबर कामत, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डिलायला लोबो से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।कांग्रेस ने लोबो को 40 सदस्यीय विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया है।कांग्रेस में फूट डालने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं।

बेंगलुरुः मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला किया। खड़गे ने कहा कि कर्नाटक, मध्य प्रदेश के बाद गोवा में कांग्रेस विधायक को भाजपा के लोग डरा धमका रहे हैं। अब (गोवा में) अपनी सरकार को मजबूत बनाने के लिए वे और विधायक ले रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे ने कहा कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके पास विधायकों की कमी है। डरा धमका के बीजेपी ये काम कर रही है। वो हर जगह यही कर रहे हैं। उन्होंने पहले कर्नाटक, मध्य प्रदेश में भी यही किया है और अब गोवा में कर रहे हैं, पहले भी उन्होंने हमारी सरकार गिराई थी।

गोवा में विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस के जिन पांच विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा था, वे सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा की कार्रवाई में शामिल हुए और कहा कि विपक्षी दल में ‘‘ कोई समस्या नहीं’’ है। पार्टी के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को कहा था कि राज्य में कांग्रेस के 11 विधायकों में से पांच... माइकल लोबो, दिगंबर कामत, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डिलायला लोबो से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस ने लोबो को 40 सदस्यीय विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया है।

कांग्रेस के गोवा मामलों के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने आरोप लगाया था कि लोबो और कामत कांग्रेस में फूट डालने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं। लोबो ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि पार्टी में कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ कोई दिक्कत नहीं है। मुझे नहीं पता कि समस्या क्या है। कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं। हम रविवार को दक्षिण गोवा में एक बैठक में गए थे। वे (कांग्रेस नेता) दोबारा संवाददाता सम्मेलन करना चाहते थे, जिसकी जरूरत नहीं थी, इसलिए हम उसमें शामिल नहीं हुए।’’

लोबो की पत्नी डिलायला भी कांग्रेस से विधायक हैं। लोबो ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता है और वे पार्टी के साथ हैं। लोबो ने नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्होंने पार्टी को बता दिया था कि उन्हें इस पद पर बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री कामत और उनके सहयोगी राजेश फलदेसाई ने भी कहा कि वे पार्टी के साथ है।

दोनों नेताओं ने कहा कि वे निजी प्रतिबद्धताओं के चलते रविवार को पार्टी के कार्यालय में मौजूद नहीं थे। कामत ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने शनिवार को दिनेश गुंडु राव से मुलकात की थी। मैंने उन्होंने बताया था कि पार्टी में मेरे साथ जो बर्ताव हुआ है उससे मैं आहत हूं।’’

टॅग्स :कांग्रेसBJPगोवामध्य प्रदेशमहाराष्ट्रकर्नाटक
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत