मृतक किसानों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की वित्तीय मदद मुहैया कराएगा कांग्रेस विधायक दल: हुड्डा

By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:58 IST2021-01-04T19:58:43+5:302021-01-04T19:58:43+5:30

Congress Legislature Party to provide financial assistance of two lakh rupees to families of deceased farmers: Hooda | मृतक किसानों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की वित्तीय मदद मुहैया कराएगा कांग्रेस विधायक दल: हुड्डा

मृतक किसानों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की वित्तीय मदद मुहैया कराएगा कांग्रेस विधायक दल: हुड्डा

चंडीगढ़, चार जनवरी हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस विधायक दल केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले प्रत्येक किसान के परिजन को 2-2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक परिवारों की मदद के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार से भी वित्तीय मदद मुहैया कराने और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि ऐसा करना सरकार की जिम्मेदारी है क्योंकि उसके अड़ियल रवैये और असंवेदनशीलता के कारण लोगों की जान गई है।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा, ''ऐसे हालात में सरकार को बिना देरी किये प्रभावित परिवारों की मदद के लिये आगे आना चाहिये। अगर मौजूदा सरकार ऐसा नहीं कर सकती तो जब भी कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब यह काम किया जाएगा।''

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress Legislature Party to provide financial assistance of two lakh rupees to families of deceased farmers: Hooda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे