राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पद छोड़नेवाले कांग्रेसी नेता अभी भी जमे हैं अपने पदों पर

By शीलेष शर्मा | Updated: August 27, 2019 07:57 IST2019-08-27T07:55:24+5:302019-08-27T07:57:18+5:30

सोनिया गांधी को उनके सिपहसालारों ने सलाह दी है कि वे लंबित पड़े इस्तीफों को स्वीकार करें और जमीन से जुड़े नेताओं को उनके स्थान पर नई जिम्मेदारी सौंपे.

Congress leaders who left the post of Rahul Gandhi's resignation are still in their positions | राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पद छोड़नेवाले कांग्रेसी नेता अभी भी जमे हैं अपने पदों पर

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पद छोड़नेवाले कांग्रेसी नेता अभी भी जमे हैं अपने पदों पर

Highlightsपार्टी की खामोशी से इस्तीफा देने वाले ये नेता अपने-अपने पदों पर बने हुए हैं. राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कार्यसमिति ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सोनिया गांधी को सौंप दी हो

कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर राहुल गांधी ने भले ही अपनी जिम्मेदारियों से किनारा कर लिया हो, लेकिन उनके इस्तीफे के साथ पार्टी के दूसरे नेताओं के इस्तीफे का जो सिलिसला शुरू हुआ, वे सभी इस्तीफे महज दिखावटी नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद मिलिंद देवड़ा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नाना पटोले, हरीश रावत, पी.एल. पुनिया, राज बब्बर सहित तमाम बड़े नेताओं ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर इस्तीफे राहुल गांधी को भेज दिए थे.

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कार्यसमिति ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भले ही सोनिया गांधी को सौंप दी हो, लेकिन दूसरे इस्तीफों पर ना तो पार्टी की ओर से कोई सफाई दी गई और ना ही इस बात की घोषणा की गई कि इस्तीफा देने वाले नेता अपने पद पर बने रहेगें या उनको जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है.

पार्टी की खामोशी से इस्तीफा देने वाले ये नेता अपने-अपने पदों पर बने हुए हैं.

नेताओं के इस्तीफे स्वीकार होने की उम्मीद उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके सिपहसालारों ने सलाह दी है कि वे लंबित पड़े इस्तीफों को स्वीकार करें और जमीन से जुड़े नेताओं को उनके स्थान पर नई जिम्मेदारी सौंपे.

पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि सोनिया गांधी सिपहसालरों की सलाह पर गंभीरता से विचार कर रही है और जल्दी ही उन नेताओं के इस्तीफों को स्वीकार किया जाएगा, जो नेतृत्व के पास लंबित पड़े हैं. साथ ही जहां नई नियुक्तियां नहीं हुई है, वहां रिक्त पदों पर नई नियुक्तियां की जाएगी.

Web Title: Congress leaders who left the post of Rahul Gandhi's resignation are still in their positions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे