कांग्रेस नेता शमशेरगंज सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हुए

By भाषा | Updated: September 19, 2021 01:27 IST2021-09-19T01:27:31+5:302021-09-19T01:27:31+5:30

Congress leaders ready to contest from Shamsherganj seat | कांग्रेस नेता शमशेरगंज सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हुए

कांग्रेस नेता शमशेरगंज सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हुए

कोलकाता, 18 सितंबर मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज सीट से कांग्रेस नेता जैदुर रहमान शनिवार को चुनाव लड़ने को तैयार हो गए। उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

अब उन्होंने कहा कि ‘उन्होंने अपना मन बदल लिया’ और चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।

शमशेरगंज विधानसभा के साथ जंगीपुर सीट पर भी 30 सितंबर को उपचुनाव होगा। कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो एक संदेश में रहमान ने कहा, ‘‘ हां, मैं कांग्रेस के टिकट पर शमशेरगंज से चुनाव लड़ूंगा। मैंने शुरू में पारिवारिक कारणों से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के आग्रह के बाद मैंने अपना मन बदल लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leaders ready to contest from Shamsherganj seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे