हार्दिक, दीपेंद्र समेत कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शनकारी किसानों के लिए पहुंचाईं दूध, फल और सब्जियां

By भाषा | Updated: December 7, 2020 22:38 IST2020-12-07T22:38:59+5:302020-12-07T22:38:59+5:30

Congress leaders including Hardik, Deepender brought milk, fruits and vegetables to the protesting farmers | हार्दिक, दीपेंद्र समेत कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शनकारी किसानों के लिए पहुंचाईं दूध, फल और सब्जियां

हार्दिक, दीपेंद्र समेत कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शनकारी किसानों के लिए पहुंचाईं दूध, फल और सब्जियां

नयी दिल्ली, सात दिसंबर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, पार्टी की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल और कई अन्य नेताओं ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए सोमवार को दूध, फल और सब्जियां पहुंचाईं।

गुजरात से बाहर निकलने की कानूनी पाबंदी के कारण पटेल ने अपने कुछ समर्थकों के माध्यम से दूध, फल और सब्जियां सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसानों तक पहुंचाईं।

हार्दिक पटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘कानूनी विवशता के चलते मैं किसानों के बीच नहीं पहुंच पाया, लेकिन मेरी भावनाएं और समर्थन उनके साथ है।’’

हरियाणा से राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने टिकरी बॉर्डर पर मौजूद किसानों से मुलाकात की। उनके समर्थकों ने किसानों के बीच गर्म दूध बांटें।

हुड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘आज फिर से टिकरी बॉर्डर पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया और अन्नदाता की सेवा में लगे साथियों का धन्यवाद किया। ठंड को देखते हुए आज शाम से दोनों बॉर्डर पर किसानों के लिए गर्म दूध का इंतज़ाम किया गया।’’

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. ने कहा, ‘‘सिंघु बॉर्डर पर युवा कांग्रेस की लंगर सेवा लगातार जारी है। जब तक काले कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक अन्नदाताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम ये लड़ाई लड़ते रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leaders including Hardik, Deepender brought milk, fruits and vegetables to the protesting farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे