कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने भाजपा को ‘तालिबानी’ कहा

By भाषा | Updated: September 26, 2021 20:24 IST2021-09-26T20:24:13+5:302021-09-26T20:24:13+5:30

Congress leader Siddaramaiah calls BJP 'Talibani' | कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने भाजपा को ‘तालिबानी’ कहा

कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने भाजपा को ‘तालिबानी’ कहा

बेंगलुरु, 26 सितंबर कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तालिबानी करार देते हुये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने रविवार को दावा किया कि प्रदेश में वास्तव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रशासन चला रहा है।

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘भाजपा के पास झूठ की फैक्टरी है, वे केवल झूठ की खेती करते हैं और उसका विपणन करते हैं । हम इसे गोयबेल्स के सिद्धांत से जोड़ सकते हैं, जो हिटलर के शासन में था । हिटलर का गोयबेल्सस (पॉल जोसेफ गोयबेल्स) नाम का एक मंत्री था, जिसका काम केवल झूठ का प्रचार करना था।’’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी हिटलर के वंशज हैं । भाजपा तालिबानी है । उनसे सावधान रहिये ।’’

कांग्रेस के विधायक एवं वरिष्ठ नेता दिनेश गुंडूराव की ओर से उनके पिता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आर गुंडूराव की जयंती की पूर्व संध्या पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में सिद्धरमैया बोल रहे थे । इस कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के कारण अपने परिजनों को खोने वाले गरीब परिवारों के बीच राशन किट एवं राहत चेक का वितरण किया गया ।

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हमेशा पिछले दरवाजे से सत्ता में आने का आरोप लगाया और कहा कि प्रदेश में उन्हें कभी जनता का आशीर्वाद नहीं मिला ।

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘ऑपरेशन कमल’ के तहत हमारे विधायकों को तोड़ कर बी एस येदियुरप्पा भाजपा को सत्ता में लेकर आये और अब पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें संघ और येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री बनाया है और अब उन्हें उनकी बात माननी होगी। भाजपा के मुखौटे के साथ संघ प्रशासन चला रहा है।’’

उन्होंने दावा किया कि लंबे समय तक भाजपा और संघ के कार्यालयों में महात्मा गांधी और आम्बेडकर की तस्वीर नहीं थी । उन्होंने कहा, ‘‘अब ये लोग इन राष्ट्रीय नायकों को गले लगाने का नाटक कर रहे हैं ।’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा के लोग झूठ बोलने के विशेषज्ञ हैं। (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास.....लेकिन क्या उनके मंत्रिमंडल में एक भी मुस्लिम है या ईसाई है। देखिये, किस तरह से वे नाटक करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leader Siddaramaiah calls BJP 'Talibani'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे