पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह को कांग्रेस नेता ने कहा- ‘घुसपैठिया’, संसद में भाजपा का हंगामा

By भाषा | Published: December 2, 2019 04:48 PM2019-12-02T16:48:12+5:302019-12-02T16:48:12+5:30

भोजनावकाश के बाद उच्च सदन की बैठक फिर शुरू होने पर भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने प्रधानमंत्री के बारे में ‘‘घुसपैठिया’’ जैसे शब्द का उपयोग किया है। उन्होंने व्यवस्था के प्रश्न के तहत यह विषय उठाया और कहा कि ऐसे शब्दों का उपयोग करना देश के लोकतंत्र को अपमानित करने जैसा है।

Congress leader said to PM Modi and Home Minister Shah, 'intruder', BJP uproar in Parliament | पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह को कांग्रेस नेता ने कहा- ‘घुसपैठिया’, संसद में भाजपा का हंगामा

भाजपा के कई सदस्य अपने स्थानों से आगे आ गए।

Highlightsकांग्रेस सदस्यों की टोकाटोकी के बीच उन्होंने कहा कि संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है।यह असीमित नहीं है और इसे अशोभनीय भी नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘घुसपैठिया’’ कहे जाने पर भाजपा सदस्यों ने सोमवार को राज्यसभा में कड़ी आपत्ति जतायी और सदन से इसकी निंदा किए जाने की मांग की।

भोजनावकाश के बाद उच्च सदन की बैठक फिर शुरू होने पर भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने प्रधानमंत्री के बारे में ‘‘घुसपैठिया’’ जैसे शब्द का उपयोग किया है। उन्होंने व्यवस्था के प्रश्न के तहत यह विषय उठाया और कहा कि ऐसे शब्दों का उपयोग करना देश के लोकतंत्र को अपमानित करने जैसा है।

कांग्रेस सदस्यों की टोकाटोकी के बीच उन्होंने कहा कि संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है लेकिन यह असीमित नहीं है और इसे अशोभनीय भी नहीं होना चाहिए। उपसभापति हरिवंश ने व्यवस्था के प्रश्न को अस्वीकार करते हुए कहा कि जिस विषय पर चर्चा होनी है, उसी के संबंध में व्यवस्था का प्रश्न उठाया जाता है।

लेकिन भाजपा के कई सदस्य अपने स्थानों से आगे आ गए। कुछ सदस्य कांग्रेस से माफी मांगने की मांग कर रहे थे। हंगामे के बीच ही भूपेंद्र यादव ने कहा कि विगत में सदन ने ऐसी स्थिति की निंदा की है और ऐसे उदाहरण हैं। इस पर उपसभापति हरिवंश ने आश्वासन दिया कि अगर ऐसे उदाहरण हैं तो उन पर गौर किया जाएगा। इसके बाद सदन में सुचारू रूप से कामकाज हुआ। 

Web Title: Congress leader said to PM Modi and Home Minister Shah, 'intruder', BJP uproar in Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे