Loksabha में राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को दें सरकार मुआवजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2021 03:57 PM2021-12-07T15:57:47+5:302021-12-07T16:00:17+5:30

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बरसते हुए कहा कि सरकार किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को मुआवजा दे। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी के सामने अपने और मांगे भी रखी।

congress leader rahul gandhi target pm modi in loksabha says bjp should give death compensation to farmers | Loksabha में राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को दें सरकार मुआवजा

Loksabha में राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को दें सरकार मुआवजा

Highlightsराहुल गांधी ने उठाया लोकसभा में किसानों के मुआवजा का मुद्दा, कहा हमनें पंजाब में दिया मुआवजा आप भी दें।राहुल गांधी ने पेश किए हरियाणा में मारे गए 70 किसानों का डेटा और की मुआवजे की मांग। इससे पहले ट्वीट कर राहुल गांधी ने उठाया था लखीमपुर, सत्याग्रहियों के ख़िलाफ़ झूठे केस और एमएसपी पर क़ानून का मामला।

दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शीतकालीन सत्र के दौरान पीएम मोदी की जमकर घेराबंदी की। मंगलवार को पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने किसान आंदोलन और उसमें हुई किसानों की मौत का मुद्दा उठाया। कहा कि पीएम मोदी एक तरफ जहां किसानों से माफी मांग रहे हैं, वहीं उनकी सरकार यह कह रही है कि उनके पास किसान आंदोलन में मारे गए किसानों का डेटा नहीं है। इस दौरान राहुल गांधी ने किसानों के हित की बात करते हुए सरकार के सामने कई और मागें भी रखी। 

क्या कहा राहुल ने शीतकालीन सत्र के दौरान

तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, सदन में कृषि मंत्री ने कहा कि उनके पास किसान आंदोलन में मारे गए किसानों का कोई डेटा नहीं है। हमने इसके बारे में पता लगाया। पंजाब की सरकार ने तकरीबन 400 किसानों को 5 लाख का मुआवजा दिया है और 152 किसानों को रोजगार दिया है। ये लिस्ट मेरे पास है, जो मैं सदन के सामने रख रहा हूं।

हरियाणा में मृत किसानों का डेटा का हवाला देकर क्या बोले

यही नहीं राहुल गांधी ने हरियाणा में मारे गए किसानों का डेटा का हवाला देकर सरकार को घेरते हुए कहा हमने 70 किसानों की एक लिस्ट बनाई है, जो हरियाणा के हैं, जो मैं सदन के सामने रख रहा हूं। कांग्रेस नेता ने कहा कि ये जो पीएम मोदी ने माफी मांगी है और केंद्र सरकार कह रही है कि कोई भी किसान शहीद नहीं हुआ है या उनके नाम सरकार के पास नहीं हैं तो उनके नाम यहां हैं। मैं चाहता हूं कि जो इनका हक है और जो पीएम मोदी ने कहा है, माफी मांगी है, उनका हक पूरा होना चाहिए और उन्हें रोजगार मिलना चाहिए।

इससे पहले भी ट्वीट कर राहुल गांधी ने घेरा था पीएम मोदी को 

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसान आंदोलन के मुद्दे को लगातार उठाते रहते हैं। ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी से प्रायश्चित की बात भी कही थी। राहुल ने कहा, 'जब प्रधानमंत्री ने कृषि-विरोधी क़ानून बनाने के लिए माफ़ी मांग ली तो वह संसद में यह भी बताएं कि प्रायश्चित कैसे करेंगे- लखीमपुर मामले के मंत्री की बर्खास्तगी कब होगी? शहीद किसानों को मुआवज़ा कितना-कब दिया जाएगा? सत्याग्रहियों के ख़िलाफ़ झूठे केस वापस कब होंगे? एमएसपी पर क़ानून कब बनेंगे? इसके बिना माफ़ी अधूरी है!'

Web Title: congress leader rahul gandhi target pm modi in loksabha says bjp should give death compensation to farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे