कांग्रेस नेता प्रदीप छाबड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

By भाषा | Updated: August 6, 2021 14:25 IST2021-08-06T14:25:09+5:302021-08-06T14:25:09+5:30

Congress leader Pradeep Chhabra resigns from the party | कांग्रेस नेता प्रदीप छाबड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

कांग्रेस नेता प्रदीप छाबड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

चंडीगढ़, छह अगस्त चंडीगढ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप छाबड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की शुक्रवार को घोषणा की। उनका पार्टी की चंडीगढ़ इकाई के मौजूदा अध्यक्ष के साथ टकराव रहा है।

कांग्रेस की चंडीगढ़ इकाई ने उन्हें कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए नोटिस भेजा था, जिसके एक दिन बाद छाबड़ा ने इस्तीफे की घोषणा की। छाबड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘आज मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘एक ईमानदार व्यक्ति कभी भी क्रोध और झूठ को बर्दाश्त नहीं करेगा। यह जानना कि कब छोड़ना है यह समझदारी है, ऐसा करना साहस है, सिर ऊंचा उठाकर चले जाना गरिमा है।’’

कांग्रेस ने इस साल फरवरी में छाबड़ा को हटाकर सुभाष चावला को पार्टी की चंडीगढ़ इकाई का प्रमुख बनाया था। पिछले कुछ हफ्तों में छाबड़ा यह आरोप लगाते हुए चावला पर निशाना साध रहे थे कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है और पार्टी की बैठकों में नहीं बुलाया जा रहा है। हालांकि, मंगलवार को छाबड़ा को पार्टी की एक बैठक के लिए निमंत्रण भेजा गया लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए उसमें शामिल हो पाने में असमर्थता जतायी।

शहर के कांग्रेस नेताओं को गत सप्ताह लिखे खुले पत्र में छाबड़ा ने आरोप लगाया था कि जो लोग तीन दशक से अधिक समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं उन्हें पार्टी की शहर इकाई द्वारा हाल में जारी पदाधिकारियों की सूची में नजरअंदाज किया गया। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि नव गठित समिति में महिलाओं को 30 प्रतिशत प्रतिनिधित्व क्यों नहीं दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress leader Pradeep Chhabra resigns from the party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे