यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा- बाकी देशों ने अपने नागरिकों को वहां से अपने देश बुलाया लेकिन PM अपने प्रचार में व्यस्त रहे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2022 07:29 PM2022-03-06T19:29:13+5:302022-03-06T19:32:29+5:30

रविवार को महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, यूक्रेन और रूस की लड़ाई की जब ख़बर फैली तो सबसे पहले बाकी देशों ने अपने नागरिकों को वहां से अपने देश बुलाया लेकिन पीएम अपने प्रचार में व्यस्त रहे। 

Congress leader Nana Patole targeted PM Modi regarding Indians trapped in Ukraine | यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा- बाकी देशों ने अपने नागरिकों को वहां से अपने देश बुलाया लेकिन PM अपने प्रचार में व्यस्त रहे

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा- बाकी देशों ने अपने नागरिकों को वहां से अपने देश बुलाया लेकिन PM अपने प्रचार में व्यस्त रहे

Highlights नाना पटोले ने कहा, वे पीएम नहीं हैं प्रचारक हैं और उसका परिणाम है कहा, बच्चे 80 किमी पैदल चलकर फ्लाइट पकड़ रहे हैं, खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं

मुंबई: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर जहां सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेर रही है। रविवार को महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सीधे मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, यूक्रेन और रूस की लड़ाई की जब ख़बर फैली तो सबसे पहले बाकी देशों ने अपने नागरिकों को वहां से अपने देश बुलाया लेकिन पीएम अपने प्रचार में व्यस्त रहे। 

उन्होंने कहा, वे पीएम नहीं हैं प्रचारक हैं और उसका परिणाम है कि भारत के 20,000 बच्चे यूक्रेन में फंस गए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, बच्चे एक देश से दूसरे देश 80 किमी पैदल चलकर फ्लाइट पकड़ रहे हैं, खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं  है। 

मालूम हो कि निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है और अब तक हजारों भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकाला जा चुका है। ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष नागरिक उड़ानों द्वारा आज 2135 भारतीयों को वापस लाया गया है। इसके साथ ही 22 फरवरी, 2022 को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से अब तक 15,900 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। नागर विमानन मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। 

मंत्रालय ने कहा, कल, 8 विशेष उड़ानें संचालित होने की उम्मीद है, जिसमें बुडापेस्ट से 5 उड़ानें, सुसेवा से दो उड़ानें और बुखारेस्ट से एक उड़ान शामिल है, जिससे 1500 से अधिक भारतीयों को घर वापस लाया जाएगा। 

Web Title: Congress leader Nana Patole targeted PM Modi regarding Indians trapped in Ukraine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे