हैदराबाद मुठभेड़ मामले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- पुलिस अपने हाथों में ले रही है कानून, नहीं किया जा सकता इसका समर्थन 

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 6, 2019 14:09 IST2019-12-06T14:09:26+5:302019-12-06T14:09:26+5:30

Telangana encounter: रेप के आरोपियों को पुलिस ने आरोपियों को 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों ने बलात्कार के बाद युवती की गला दबाकर हत्या कर दी थी और बाद में शव को जला दिया था।

Congress leader Husain Dalwai statement on Telangana encounter: It is wrong and can not be supported | हैदराबाद मुठभेड़ मामले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- पुलिस अपने हाथों में ले रही है कानून, नहीं किया जा सकता इसका समर्थन 

Photo ANI

Highlightsहैदराबाद में 25 वर्षीय पशु-चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। कांग्रेस ने पुलिस मुठभेड़ को लेकर सवाल उठाए हैं और कहा है कि इसका समर्थन नहीं किया जा सकता है। 

हैदराबाद में 25 वर्षीय पशु-चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। ऐसा पुलिस ने दावा किया है। इस बीच कांग्रेस ने पुलिस मुठभेड़ को लेकर सवाल उठाए हैं और कहा है कि इसका समर्थन नहीं किया जा सकता है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर को लेकर कहा है, 'यह गलत है और इसका समर्थन नहीं किया जा सकता। पुलिस अपने हाथों में कानून ले रही है और इसका मजाक नहीं बनाया जा सकता। पूछताछ की जानी चाहिए। सिर्फ इसलिए कि कुछ लोग एनकाउंटर का समर्थन कर रहे हैं, यह सही नहीं है। यहां तक कि कुछ लोग लिंचिंग का भी समर्थन करते हैं।'

बता दें, शुक्रवार सुबह पुलिस ने दावा किया है कि रेप के आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है और यह घटना सुबह साढ़े छह बजे की है। उसने बताया कि जांच के लिए पुलिस आरोपियों को घटनाक्रम की पुनर्रचना के लिए घटनास्थल पर ले गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीने और उस पर गोलियां चला दीं। आरोपियों ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने जवाब में गोलियां चलाईं और चार आरोपी मारे गए।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। हैदराबाद में पशु चिकित्सक युवती का बलात्कार और हत्या के चारों आरोपियों की आयु 20 से 24 वर्ष थी। उनमें से एक लॉरी चालक था और बाकी हेल्पर थे। 

पुलिस ने आरोपियों को 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों ने बलात्कार के बाद युवती की गला दबाकर हत्या कर दी थी और बाद में शव को जला दिया था। आरोपियों को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। चारों आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने पर पीड़िता की बहन ने प्रसन्नता जताई।

Web Title: Congress leader Husain Dalwai statement on Telangana encounter: It is wrong and can not be supported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे