राहुल गांधी के भाषण का मलयालम में अनुवाद कर चर्चा आई 11वीं कक्षा की छात्रा फातिमा सफा, कांग्रेस नेता ने दी चॉकलेट
By भाषा | Updated: December 5, 2019 20:47 IST2019-12-05T20:47:04+5:302019-12-05T20:47:04+5:30
गांधी ने कहा, "मैं जो कह रहा हूं, क्या यहां मौजूद कोई छात्र उसका अनुवाद करना चाहेगा?" सफा के हाथ उठाते ही कांग्रेस नेता ने उसे तुरंत मंच पर आने के लिये कहा। वह बगैर हिचकिचाहट मंच पर पहुंच गई और बिना किसी दिक्कत के गांधी के भाषण का मलयालम में अनुवाद करने लगी।

इस दौरान गांधी ने छात्रों से पूछा कि क्या कोई अपनी इच्छा से उनके भाषण का अनुवाद करना चाहेगा।
केरल के वायनाड जिले में 11वीं कक्षा की छात्रा बृहस्पतिवार को अपने स्कूल परिसर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण का मलयालम में शानदार अनुवाद कर चर्चा का केन्द्र बन गई।
वायनाड के करुवराक्कुंडु के एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल की छात्रा फातिमा सफा राहुल गांधी का भाषण सुन रही थीं। इस दौरान गांधी ने छात्रों से पूछा कि क्या कोई अपनी इच्छा से उनके भाषण का अनुवाद करना चाहेगा।
Rahul Gandhi at a school in Malappuram, Kerala: Hatred & anger are biggest destroyers of scientific nature, heart of scientific nature is curiosity&question. In science,continuously asking questions is more important than answer.There is nothing like a stupid or foolish question. pic.twitter.com/4zz7YYJoKC
— ANI (@ANI) December 5, 2019
गांधी ने कहा, "मैं जो कह रहा हूं, क्या यहां मौजूद कोई छात्र उसका अनुवाद करना चाहेगा?" सफा के हाथ उठाते ही कांग्रेस नेता ने उसे तुरंत मंच पर आने के लिये कहा। वह बगैर हिचकिचाहट मंच पर पहुंच गई और बिना किसी दिक्कत के गांधी के भाषण का मलयालम में अनुवाद करने लगी। बाद में गांधी ने उसे धन्यवाद दिया और उसकी प्रशंसा करते हुए चॉकलेट भी दी। इससे गदगद सफा ने बाद में कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसे यह मौका मिलेगा।