दिव्या स्पंदना ने नहीं तोड़ा कांग्रेस से नाता, ट्विटर पर जल्द नए अवतार में वापसी कर बीजेपी से करेंगी दो-दो हाथ

By शीलेष शर्मा | Published: June 4, 2019 08:05 AM2019-06-04T08:05:10+5:302019-06-04T08:08:26+5:30

1982 में कर्नाटक में जन्मी रम्या का परिवार पुराना कांग्रेसी परिवार रहा है. दिव्या स्पंदना रम्या ने 2012 में युवक कांग्रेस में शामिल होकर 2013 में कांग्रेस के टिकट पर मांड्या से लोकसभा का उपचुनाव लड़ा और जीत कर संसद पहुंची, परंतु 2014 के लोकसभा चुनाव में वह चुनाव हार गईं.

congress leader divya spandana On Holidays, she will return with new twitter account | दिव्या स्पंदना ने नहीं तोड़ा कांग्रेस से नाता, ट्विटर पर जल्द नए अवतार में वापसी कर बीजेपी से करेंगी दो-दो हाथ

File Photo

Highlightsकांग्रेस सोशल मीडिया की प्रमुख दिव्या स्पंदना के ट्वीटर से हटते ही अटकलों का बाजार गर्म हो गया.कन्नड़ ,तेलगु फिल्मों की सफल अभिनेत्री विधानसभा चुनावों से लेकर लोकसभा चुनावों तक स्पंदना भाजपा की सोशल मीडिया टीम से भिड़ती रहीं.उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार स्पंदना छुट्टी पर गईं हैं और जल्दी वापस लौटेंगी.

कांग्रेस सोशल मीडिया की प्रमुख दिव्या स्पंदना के ट्वीटर से हटते ही अटकलों का बाजार गर्म हो गया, लेकिन राहुल गांधी के निकट सूत्रों ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि दिव्या स्पंदना कांग्रेस में थीं और हैं. ट्वीटर हैंडिल से हटने का यह अर्थ नहीं कि उन्होंने पार्टी से नाता तोड़ लिया है. फिल्म अभिनेत्री से कांग्रेस की सांसद बनी स्पंदना ने राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद से सोशल मीडिया का काम संभाला था और भाजपा के सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ चले अभियान का माकूल जबाब दिया.

1982 में कर्नाटक में जन्मी रम्या का परिवार पुराना कांग्रेसी परिवार रहा है. दिव्या स्पंदना रम्या ने 2012 में युवक कांग्रेस में शामिल होकर 2013 में कांग्रेस के टिकट पर मांड्या से लोकसभा का उपचुनाव लड़ा और जीत कर संसद पहुंची, परंतु 2014 के लोकसभा चुनाव में वह चुनाव हार गईं. उसके बाद वह राहुल गांधी की टीम में शामिल हुईं और सोशल मीडिया की प्रमुख बन गईं.

कन्नड़ ,तेलगु फिल्मों की सफल अभिनेत्री विधानसभा चुनावों से लेकर लोकसभा चुनावों तक स्पंदना भाजपा की सोशल मीडिया टीम से भिड़ती रहीं. राहुल गांधी को सोशल मीडिया में चमकाने में स्पंदना की प्रमुख भूमिका रही. पिछले दिनों जब कुछ दिनों के लिए स्पंदना ने ट्वीट करना बंद किया तो यह प्रचारित कर दिया गया कि राहुल ने नाराज होकर स्पंदना को हटा दिया है.

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार स्पंदना छुट्टी पर गईं हैं और जल्दी वापस लौटेंगी. फिर भाजपा से दो-दो हाथ करेंगी। स्पंदना सूत्रों ने दावा किया कि अवकाश से लौटने पर दिव्या ट्वीटर पर नया अकाउंट खोलेंगी तथा फिर सोशल मीडिया पर भाजपा से दो -दो हाथ करेंगी ,चूंकि कांग्रेस ने अपने सभी पैनलिस्टों को एक माह के लिए टीवी चर्चा से दूर रखने का निर्णय किया है, उसी क्र म में दिव्या भी एक माह तक सोशल मीडिया से दूर रहेंगी.

Web Title: congress leader divya spandana On Holidays, she will return with new twitter account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे