'मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों को रिश्वत दे रही बीजेपी', दिग्विजय सिंह के आरोप पर शिवराज का पलटवार- झूठ बोलना उनकी आदत

By स्वाति सिंह | Published: March 2, 2020 02:33 PM2020-03-02T14:33:30+5:302020-03-02T14:33:30+5:30

सोमवार को दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्र का नाम लेते हुए बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया है।

Congress leader Digvijay Singh accuses BJP for bribing Congress MLAs in Madhya Pradesh, Shivraj chauhan retaliates | 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों को रिश्वत दे रही बीजेपी', दिग्विजय सिंह के आरोप पर शिवराज का पलटवार- झूठ बोलना उनकी आदत

दिग्विजय सिंह के आरोप पर पलटवार करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झूठ बोलना उनकी पुरानी आदत है।

Highlights दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर आरोप शिवराज सिंह चौहान ने किया पलटवार

कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया है। वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है।

दरअसल, सोमवार को दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्र का नाम लेते हुए कहा कि बीजेपी जब से मध्यप्रदेश में विपक्षी पार्टी बनी है, तब से 15 साल तक राज्य को लूटने वाले सभी लोग कांग्रेस विधायकों को खुलेआम 25-35 करोड़ रुपये की रिश्वत दे रहे हैं।

उनके इस आरोप पर पलटवार करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सनसनी पैदा करने के लिए झूठ बोलना दिग्विजय सिंह की पुरानी आदत है। हो सकता है कि वह मुख्यमंत्री को गुमराह करने और अपना महत्व दिखाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।

Read in English

Web Title: Congress leader Digvijay Singh accuses BJP for bribing Congress MLAs in Madhya Pradesh, Shivraj chauhan retaliates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे