लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस नेता भरतसिंह सोलंकी ने पत्नी रेशमाबेन से अनबन को किया सार्वजनिक, लोगों को किया अगाह

By भाषा | Updated: July 13, 2021 16:09 IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरतसिंह सोलंकीके अधिवक्ता किरन तपोधन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, '' सोलंकी की पत्नी रेशमाबेन पिछले करीब चार साल से मेरे मुवक्किल के साथ नहीं रह रही है। उनसे अलग रह कर वह मनमाना व्यवहार कर रही हैं।''

Open in App
ठळक मुद्देसोलंकी आणंद से दो बार सांसद रह चुके हैं।वह गुजरात के कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर यह चुनाव लड़ा था। 

आणंदः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गुजरातकांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरतसिंह सोलंकी ने मंगलवार को समाचार पत्रों में एक नोटिस प्रकाशित कर अलग रह रही उनकी पत्नी के साथ किसी भी तरह की वित्तीय या अन्य लेनदेन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

उनके अधिवक्ता ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सोलंकी गुजरातकांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं। सोलंकी के अधिवक्ता किरन तपोधन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, '' सोलंकी की पत्नी रेशमाबेन पिछले करीब चार साल से मेरे मुवक्किल के साथ नहीं रह रही है। उनसे अलग रह कर वह मनमाना व्यवहार कर रही हैं।''

नोटिस में कहा गया है, ''चूंकि मेरे मुवक्किल राजनीतिक और सामाजिक रूप से सम्मानीय व्यक्ति हैं, इसलिए उनके नाम और परिचय का दुरुपयोग कर किसी को भी उनकी अलग रह रही पत्नी के साथ किसी प्रकार का लेन देन नहीं करना चाहिये। कोई भी व्यक्ति अगर ऐसा करता है तो इसकी जिम्मेदारी ​मेरे मुवक्किल की नहीं होगी। अगर मेरे मुवक्किल को ऐसे किसी लेन देन का पता चलता है तो वह उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे ।''

तपोधन ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने सोलंकी की ओर से नोटिस जारी किया है। सोलंकी आणंद से दो बार सांसद रह चुके हैं और वह गुजरात के कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा, ''वे दोनों (सोलंकी और उनकी पत्नी) कुछ वर्षों से अलग रह रहे हैं।

यह सोलंकी के लिये जरूरी है ​कि वह सावधान रहें क्योंकि वह एक सम्मानित व्यक्ति हैं और (इस बात की आशंका है कि) कोई भी उनके नाम का दुरुपयोग कर सकता है।’’ सोलंकी के मोबाइल फोन पर बार-बार संपर्क करने के बावजूद इस घटनाक्रम पर फिलहाल उनकी कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है। सोलंकी केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। पिछले साल उन्हें राज्य सभा चुनाव में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर यह चुनाव लड़ा था। 

टॅग्स :गुजरातकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन