कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें, पटना कोर्ट ने समन जारी कर 12 अप्रैल को पेश होने को कहा 

By एस पी सिन्हा | Published: March 30, 2023 06:59 PM2023-03-30T18:59:58+5:302023-03-30T19:00:53+5:30

बिहार भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शिकायत दर्ज करवाई थी।

Congress leader and former MP Rahul Gandhi Problems Patna court issues summons asks him to appear on April 12 | कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें, पटना कोर्ट ने समन जारी कर 12 अप्रैल को पेश होने को कहा 

राहुल गांधी 12 अप्रैल को पेश नहीं हो सकते हैं।

Highlightsराहुल गांधी इस मामले में फिलहाल जमानत पर हैं।राहुल गांधी 12 अप्रैल को पेश नहीं हो सकते हैं।वकील अंशुल कुमार अपना बयान दर्ज कराने के लिए दूसरी तारीख मांग सकते हैं।

पटनाः कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मानहानि केस में सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा होने के बाद उनकी सांसदी चली गई है। अब पटना के एमपी/एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को सम्मन भेजकर 12 अप्रैल को पेश होने को कहा है। यह मामला भी मोदी सरनेम से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

इस मामले में बिहार भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद अब राहुल गांधी को कोर्ट ने सम्मन भेजा है। राहुल गांधी इस मामले में फिलहाल जमानत पर हैं। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी 12 अप्रैल को पेश नहीं हो सकते हैं और मामले में उनके वकील अंशुल कुमार अपना बयान दर्ज कराने के लिए दूसरी तारीख मांग सकते हैं।

यह मामला 2019 में सुशील कुमार मोदी ने दायर कराया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने 'मोदी' समुदाय को ’चोर’ कहकर अपमानित किया था। फिर केस में कांग्रेस नेता ने अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और उन्हें जमानत मिल गई। जबकि सूरत में मामला गुजरात के भाजपा के पूर्व विधायक पूर्णेश मोदी ने भी इसी तरह के आरोप लगाया था।

पटना की अदालत में दर्ज मामले में पांच गवाह हैं, जिनमें सुशील कुमार मोदी भी शामिल हैं, जो अगस्त 2022 में अपना बयान दर्ज कराने वाले आखिरी गवाह थे। इस साल फरवरी में शिकायतकर्ता ने मामले में अपने पास मौजूद सबूत पेश किए थे। सुशील मोदी के वकील एसडी संजय ने बताया कि 'शिकायतकर्ता पक्ष के सभी गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं और सभी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं।

अब राहुल गांधी के बयान के लिए मामला लंबित है और उनके बयान दर्ज करने के लिए 12 अप्रैल की तारीख तय की गई है। जिसके लिए राहुल गांधी को समन भेज दिया गया है। हालांकि, राहुल गांधी फिलहाल कोर्ट में पेश नहीं होंगे। उनके वकील कोर्ट में पेशी की तारीख आगे बढ़ाने के लिए अर्जी डाल सकते हैं।

Web Title: Congress leader and former MP Rahul Gandhi Problems Patna court issues summons asks him to appear on April 12

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे