Video: कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को बताया 'आधुनिक भारत का महात्मा गांधी', कहा-बापू के रूप में उभर रहे है पूर्व सांसद

By आजाद खान | Published: April 6, 2023 11:50 AM2023-04-06T11:50:41+5:302023-04-06T12:21:26+5:30

कांग्रेस नेता के मुताबिक जिस तरह से मौका मिलने के बाद भी गांधीजी देश के पहले पीएम नहीं बने थे उसी तरह राहुल गांधी को भी दो बार अवसर मिला था लेकिन वे ने भी उस समय पीएम नहीं बने थे।

Congress leader Amitesh Shukla told Rahul Gandhi Mahatma Gandhi of modern India said- Former MP is emerging as Bapu | Video: कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को बताया 'आधुनिक भारत का महात्मा गांधी', कहा-बापू के रूप में उभर रहे है पूर्व सांसद

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस के एक नेता ने राहुल गांधी को 'आधुनिक भारत का महात्मा गांधी'बताया है। उनके अनुसार, राहुल महात्मा गांधी के रूप में उभर कर सामने आ रहे है। उन्होंने राहुल गांधी और महात्मा गांधी में कई समानताएं बताई है।

रायपुरः छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक अमितेश शुक्ल ने 'राहुल गांधी को आधुनिक भारत का महात्मा गांधी' बताया है। उनके अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी जो भी मुद्दे को लेकर बोल रहे है वे सत्य बोल रहे है और सच्चाई के प्रति ही उनकी काफी निष्ठा है। ऐसे में शुक्ल ऐसा मानते है कि राहुल गांधी एक नए महात्मा गांधी के रूप में उभर कर सामने आ रहे है। 

बता दें कि 'मोदी सरनेम' वाले टिप्पणी को लेकर सूरत के एक कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। ऐसे में कांग्रेस नेता को सजा होने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी रद्द हो गई है जिस कारण पार्टी के सभी लोग राहुल के समर्थन में उतरे है और तरह-तरह के कैंपन और वीडियो जारी कर उनका सपोर्ट कर रहे है। 

 विधायक अमितेश शुक्ल ने क्या कहा

दरअसल, राहुल गांधी के समर्थन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें विधायक अमितेश शुक्ल को यह कहते हुए सुना गया है कि 'राहुल गांधी आधुनिक भारत के महात्मा गांधी' है। इस पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा है कि "मैं स्वतंत्रता सेनानी परिवार से ताल्लुक रखता हूं और जो कुछ भी मैं जानता हूं या अपने पिता और चाचा से सुना हूं जो देश की आजादी में लड़े थे, तो मुझे यह लगा कि महात्मा गांधी और राहुल गांधी में बहुत सी सामानताएं है।"

शुक्ल ने आगे कहा, "जिस तरीके से महात्मा गांधी चाहते तो देश के पहले पीएम बन सकते थे लेकिन वे नहीं बने उसी तरह राहुल गांधी को भी जब पार्टी ने चाहा कि वे पीएम बन जाए तो वे नहीं बने। पार्टी के लोग उन्हें 2004 और 2008 में पीएम बनाना चाहा था लेकिन राहुल नहीं बने थे।" 

आज के जमाने में कौन राजनेता करता है यात्रा- शुक्ला

राहुल गांधी पर आगे बोलते हुए कांग्रेस नेता शुक्ला ने भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया है और कहा है कि " राहल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा किया और हजारो किलोमीटर चले है...आज के दौर में कौन राजनेता ऐसी यात्रा करता है। वे जनता के समंपर्क में रहे और परिवार जैसे सबसे मिले।"

उन्होंने आगे कहा है कि " जिस तरीके से महात्मा गांधी ने अपनी निर्भिक्ता और सत्यता से अंग्रेजों का साम्राज्य को गिरा दिया था उसी तरीके से राहुल गांधी भी जो कुछ भी कह रहे है वह निर्भिक्ता से और सच कह रहे है चाहे वे जिसके भी बारे में कह रहे है अडानी के बारे में बोल रहे है वह भी आंकड़ों के साथ कह रहे है और वह सच्चाई ही कह रहे है। ऐसे में मुझे यह लगा है कि वे आधुनिक भारत के महात्मा गांधी है।"
 

Web Title: Congress leader Amitesh Shukla told Rahul Gandhi Mahatma Gandhi of modern India said- Former MP is emerging as Bapu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे