कांग्रेस नेता ने RSS कैडर को दी शादी करने की सलाह, कहा- इनके अविवाहित रहने से बढ़े हनीट्रैप के मामले

By भाषा | Published: September 28, 2019 04:28 AM2019-09-28T04:28:46+5:302019-09-28T04:28:46+5:30

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आरएसएस के लोगों को विवाह कर लेना चाहिये ताकि इस तरह के मामले रुक सके। इसमें अन्य लोगों में अधिकारी, व्यापारी भी शामिल हैं लेकिन अधिकांश लोग भाजपा और आरएसएस से जुड़े हैं।’’

Congress leader advises RSS cadre to get married for reducing honey trap | कांग्रेस नेता ने RSS कैडर को दी शादी करने की सलाह, कहा- इनके अविवाहित रहने से बढ़े हनीट्रैप के मामले

कांग्रेस नेता ने RSS कैडर को दी शादी करने की सलाह, कहा- इनके अविवाहित रहने से बढ़े हनीट्रैप के मामले

Highlightsप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल ने आरएसएस नेताओं को यह भी सलाह दी कि वह विवाह करें पुलिस ने इंदौर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता हरभजन सिंह की शिकायत पर हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा किया था।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने प्रदेश में हाल ही में सामने आये मोहपाश (हनी ट्रैप) मामले में बयान देकर नये विवाद को हवा दे दी है। उन्होंने ऐसे मामलों के लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अविवाहित कैडर को जिम्मेदार बताया। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल ने आरएसएस नेताओं को यह भी सलाह दी कि वह विवाह करें ताकि इस तरह के मामलों में कमी आ सके।

अग्रवाल ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे तब हनी ट्रैप का मामला शुरु हुआ था। यह मामला प्रदेश के बाहर पांच-छह राज्यों में फैला था, जहां भाजपा का शासन था। हनी ट्रैप मामला होने का एक बड़ा कारण है कि आरएसएस के लोग शादी नहीं करते हैं।’’ प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के पूर्व प्रमुख अग्रवाल ने आरएसएस नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित उनके सभी नेताओं को विवाह करना चाहिये।

उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस के लोगों को विवाह कर लेना चाहिये ताकि इस तरह के मामले रुक सके। इसमें अन्य लोगों में अधिकारी, व्यापारी भी शामिल हैं लेकिन अधिकांश लोग भाजपा और आरएसएस से जुड़े हैं।’’ अग्रवाल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि अग्रवाल का बयान उनकी अस्वस्थ मानसिकता जाहिर करता है।

भार्गव ने कहा, ‘‘कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों में मैने कई अविवाहित लोग देखे हैं। वह ऐसे सभी अविवाहित लोगों के चरित्र पर उंगली उठा रहे हैं। आरएसएस के नेता देशभक्त होते हैं और देश के लिये समर्पित होकर काम करते हैं।’’ भाजपा नेता ने कहा कि आरएसएस के सभी नेता अविवाहित भी नहीं होते हैं। केवल पूर्णकालिक आरएसएस कार्यकर्ता विवाह नहीं करते हैं क्योंकि वह देश के लिये अपना जीवन समर्पित करते हैं। उनके पास परिवार को देने के लिये समय नहीं होता इसलिये वह विवाह नहीं करते हैं। अग्रवाल का बयान नीच किस्म का है।

गौरतलब है कि पुलिस ने इंदौर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता हरभजन सिंह की शिकायत पर हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा किया था। गिरोह की पांच महिलाओं समेत छह सदस्यों को भोपाल और इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। नगर निगम अधिकारी ने पुलिस को बताया कि गिरोह ने उनके कुछ आपत्तिजनक वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर उनसे तीन करोड़ रुपये की मांग की थी। ये क्लिप खुफिया तरीके से तैयार किये गये। गिरोह पर कई रसूखदार लोगों को आकर्षक महिलाओं के जरिये जाल में फांसने का संदेह है।

गिरोह खुफिया कैमरों से अंतरंग पलों के वीडियो बनाकर अपने "शिकार" को इस आपत्तिजनक सामग्री के बूते ब्लेकमैल करता था। पुलिस ने इस गिरोह के छह आरोपियों श्वेता विजय जैन, आरती दयाल, मोनिका यादव, श्वेता स्वप्निल जैन, बरखा सोनी और इनके चालक ओमप्रकाश कोरी गिरफ्तार किया है। इस मामले में विस्तृत जांच जारी है।

Web Title: Congress leader advises RSS cadre to get married for reducing honey trap

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे