असम में एआईयूडीएफ को अपनी गोदी में बिठाकर कांग्रेस बात कर रही है धर्मनिरपेक्षता की: शाह

By भाषा | Updated: March 15, 2021 20:31 IST2021-03-15T20:31:02+5:302021-03-15T20:31:02+5:30

Congress is talking about secularism by putting AIUDF in its dock in Assam: Shah | असम में एआईयूडीएफ को अपनी गोदी में बिठाकर कांग्रेस बात कर रही है धर्मनिरपेक्षता की: शाह

असम में एआईयूडीएफ को अपनी गोदी में बिठाकर कांग्रेस बात कर रही है धर्मनिरपेक्षता की: शाह

गुवाहाटी, 15 मार्च असम में एआईयूडीएफ के साथ गठजोड़ करने पर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि यह पुरानी पार्टी ‘‘बेशर्मी’’ से धर्मनिरपेक्षता एवं संस्कृति संरक्षण की बात कर रही है जबकि उसने बदरूद्दीन अजमल के संगठन को ‘अपनी गोद में बिठा’ रखा है।

यहां भाजपा के ‘सेल्फी विद डेवलपमेंट’ सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत करने के बाद शाह ने कहा कि भगवा धड़ा विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पांच स्तंभों--‘ सुरक्षा और सम्मान’, ‘समृद्धि और जुड़ाव’, ‘संस्कृति और सभ्यता’, ‘शांति और संवाद’ तथा ‘स्वनिर्भरता और आत्मनिर्भरता’ पर भरोसा करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ असम चुनाव बस यही सुनिश्चित नहीं करेगा कि भाजपा सत्ता में रहे , बल्कि यह राज्य की संस्कृति, परंपरा और सभ्यता के संरक्षण की गारंटी देगा।’’

केंद्रीय मंत्री ने भाजपा के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों से ‘मार्गदर्शक’ की भांति काम करने की अपील करते हुए कहा कि ‘स्वर्णिम असम के निर्माण के अपने मिशन के प्रति जागरूकता फैलाना आपकी जिम्मेदारी है।

सोशल मीडिया अभियान के तहत स्वयंसेवक पिछले पांच सालों में भाजपा सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों की पृष्ठभूमि में सेल्फी लेंगे और उसे नेटवर्किंग वेबसाइटों पर डालेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress is talking about secularism by putting AIUDF in its dock in Assam: Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे