कांग्रेस की जनता के विकास में कोई रुचि नहीं : कैलाश चौधरी

By भाषा | Updated: November 19, 2020 22:08 IST2020-11-19T22:08:56+5:302020-11-19T22:08:56+5:30

Congress is not interested in the development of people: Kailash Chaudhary | कांग्रेस की जनता के विकास में कोई रुचि नहीं : कैलाश चौधरी

कांग्रेस की जनता के विकास में कोई रुचि नहीं : कैलाश चौधरी

बाड़मेर, 19 नवंबर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस की आम जनता के विकास में कोई रुचि नहीं है और वह केवल वोट बैंक की राजनीति करती है।

चौधरी ने आगामी जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चौहटन विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत 'बांटो व राज करो' पर आगे बढ़ने की है।

उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस का आमजन के विकास व भाग्य बदलने में कोई रुचि नहीं है। कांग्रेस ने सिर्फ वोटबैंक व तुष्टीकरण की राजनीति की है। यह पार्टी वोट बैंक की राजनीति की आदी हो गई है। इसका काम ही सिर्फ जोड़-तोड़ की राजनीति करना है।’’

चौधरी ने कहा कि अब देशहित में यह जरूरी है कि वोटबैंक की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति पर आगे बढ़ा जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress is not interested in the development of people: Kailash Chaudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे