सोनिया गांधी ने 2 नवंबर को बुलाई कांग्रेस के महासचिवों की बैठक, संगठनात्मक मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

By विनीत कुमार | Published: October 28, 2019 03:53 PM2019-10-28T15:53:12+5:302019-10-28T15:53:12+5:30

हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सोनिया गांधी की ये बैठक अहम साबित हो सकती है। माना जा रहा है कि इसमें कांग्रेस से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

Congress Interim President Sonia Gandhi called meeting of the General Secretaries on November 2 says reports | सोनिया गांधी ने 2 नवंबर को बुलाई कांग्रेस के महासचिवों की बैठक, संगठनात्मक मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

सोनिया गांधी ने 2 नवंबर को बुलाई बैठक (फाइल फोटो)

Highlightsसोनिया गांधी ने 2 नवंबर को बुलाई कांग्रेस महासचिवों की बैठकसंगठनात्मक मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस की अहम बैठक

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के सभी महासचिवों की बैठक बुलाई है। यह बैठक 2 नवंबर को होगी और इसमें संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। माना जा रहे है कि इसमें पार्टी के दूसरे बड़े चेहरे और दूसरे राज्यों के कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल में इस बारे में और जानकारी का इंतजार है। बहरहाल, ये बैठक अहम मानी जा रही है।

हाल में महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव से पहले से ही कांग्रेस में काफी उठापटक देखने को मिलती रही थी। खासकर महाराष्ट्र में संजय निरुपम ने जिस तरह टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी पर नाराजगी जताई थी, उससे सोनिया गांधी टीम और राहुल गांधी टीम जैसी अटकलें भी शुरू हो गई थी। चुनाव के नतीजे भी पार्टी के लिए उत्साहजनक नहीं रहे लेकिन हरियाणा में पार्टी का प्रदर्शन जरूर बेहतर रहा। इसके बावजूद बीजेपी गठबंधन की वजह से सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही।


इससे पहले सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी के विशेष समूह की बैठक पिछले हफ्ते शुक्रवार को हुई थी। इसमें महाराष्ट्र एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। सोनिया गांधी ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और भविष्य की रणनीति पर पार्टी का रुख तय करने के मकसद से हाल ही में 17 सदस्यीय विशेष समूह का गठन किया है, जिसकी यह पहली बैठक रही। 

विशेष समूह की बैठक में दो राज्यों के विधानसभा चुनाव एवं कुछ अन्य राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनाव के गुरुवार को घोषित किए गये नतीजों के साथ ही संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों, अर्थव्यवस्था की स्थिति, पीएसयू के मुद्दे और कुछ अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा तथा पार्टी का आगे का रुख एवं नीति पर बात की गई थी।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Congress Interim President Sonia Gandhi called meeting of the General Secretaries on November 2 says reports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे