कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री और ‘तेलंगाना के बेटे’ राव की मौत के बाद अनदेखी की: शाह

By भाषा | Updated: November 25, 2018 22:18 IST2018-11-25T22:18:28+5:302018-11-25T22:18:28+5:30

अमित शाह ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राव को उचित तरीके से अंतिम विदाई भी नहीं दी जिनका 2004 में निधन हुआ था।

Congress ignored former Prime Minister and son of Telangana after Rao's death: Shah | कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री और ‘तेलंगाना के बेटे’ राव की मौत के बाद अनदेखी की: शाह

कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री और ‘तेलंगाना के बेटे’ राव की मौत के बाद अनदेखी की: शाह

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री और ‘तेलंगाना के बेटे’ पी वी नरसिम्हा राव की मौत के बाद उनकी ‘‘अनदेखी’’ की और इस पर मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगा।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राव को उचित तरीके से अंतिम विदाई भी नहीं दी जिनका 2004 में निधन हुआ था। उस वक्त कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी। 

यहां सिद्दीपेट जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने गांधी से पूछा कि वह राव की मौत के बाद उनके साथ हुए बर्ताव पर जवाब दें। तेलंगाना में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव होना है। 

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधीजी अब कह रहे हैं कि हर किसी को प्यार से जीना चाहिए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब तेलंगाना के बेटे और हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव का निधन हुआ, (क्यों) उनके पार्थिव शरीर को कोई सलामी नहीं दी गई और उसे क्यों हैदराबाद भेज दिया गया।’’ 

शाह ने कहा, ‘‘मैं उनसे (गांधी) पूछना चाहता हूं कि तेलंगाना के बेटे के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया गया?’’

Web Title: Congress ignored former Prime Minister and son of Telangana after Rao's death: Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे