कांग्रेस सरकार कोविड-19 टीके निजी अस्पतालों को बेच रही : शिअद

By भाषा | Updated: June 3, 2021 23:21 IST2021-06-03T23:21:29+5:302021-06-03T23:21:29+5:30

Congress government selling Kovid-19 vaccines to private hospitals: SAD | कांग्रेस सरकार कोविड-19 टीके निजी अस्पतालों को बेच रही : शिअद

कांग्रेस सरकार कोविड-19 टीके निजी अस्पतालों को बेच रही : शिअद

चंडीगढ़, तीन जून पंजाब में विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने बृहस्पतिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर ‘ऊंची कीमतों’ पर निजी अस्पतालों को कोविड-19 टीके की खुराक बेचने का आरोप लगाया।

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने एक बयान में यहां आरोप लगाया कि राज्य में टीके की खुराक उपलब्ध नहीं हैं और आम लोगों को मुफ्त में टीके की खुराक देने के बदले उसे निजी संस्थाओं को बेचा जा रहा है।

उन्होंने दावा किया कि कोवैक्सीन टीके की खुराक राज्य को 400 रुपये में मिलती है और उसे निजी संस्थाओं को 1,060 रुपये में बेचा जा रहा है।

बादल ने कहा कि निजी अस्पताल लोगों से प्रत्येक खुराक के लिए 1,560 रुपये ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ एक खुराक के लिए प्रति परिवार 6,000 से 9,000 रुपये का खर्च आ रहा है।’’

बादल ने आरोप लगाया कि सिर्फ मोहाली में ही एक दिन में 35,000 खुराक निजी संस्थाओं को बेची गयीं।

उन्होंने कहा कि टीके से ‘मुनाफा’ कमाना ‘अनैतिक’ है।

बादल ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या वह इस बात का समर्थन करते हैं कि कांग्रेस सरकार लोगों को टीके की एक खुराक पर 1,560 रुपये खर्च करने को मजबूर कर रही है।’’

शिअद ने एक बयान में इस मामले की उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग की।

हालांकि इसपर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और स्वास्थ्य अधिकारियों से टिप्पणी नहीं मिल पाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress government selling Kovid-19 vaccines to private hospitals: SAD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे