कांग्रेस के महासचिव वेणुगोपाल का दावा- चुनाव आयोग सरकारी विभाग की तरह कर रहा है काम

By भाषा | Updated: September 28, 2019 14:46 IST2019-09-28T14:46:09+5:302019-09-28T14:46:35+5:30

Congress General Secretary Venugopal alleges- Election Commission is working like a government department | कांग्रेस के महासचिव वेणुगोपाल का दावा- चुनाव आयोग सरकारी विभाग की तरह कर रहा है काम

कांग्रेस के महासचिव वेणुगोपाल का दावा- चुनाव आयोग सरकारी विभाग की तरह कर रहा है काम

कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि चुनाव आयोग “किसी सरकारी विभाग” की तरह ही काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि कर्नाटक उपचुनाव के लिए नया कार्यक्रम अयोग्य घोषित किए गए विधायकों को निर्दोष साबित करने के लिए बनाया गया है।

चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक कर्नाटक में विधानसभा की 15 सीटों पर उपचुनाव पांच दिसंबर को होंगे। चुनाव आयोग ने उच्चतम न्यायालय में जारी कार्यवाही का हवाला देते हुए कहा कि चर्चा के बाद यह तय किया गया कि नये कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन प्रक्रिया 11 नवंबर को फिर से शुरू होंगी।

चुनाव आयोग के फैसले के बाद वेणुगोपल ने ट्वीट किया, “चुनाव आयोग अब किसी अन्य सरकारी विभाग की तरह काम करने लगा है। (चुनाव प्रक्रिया की) कार्यवाही शुरू होने के बाद चुनाव टालना बहुत असाधारण है। प्रतीत होता है कि नया कार्यक्रम अयोग्य विधायकों के शुद्धिकरण के लिए लाया गया है।” शीर्ष अदालत 22 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई करेगी। 

Web Title: Congress General Secretary Venugopal alleges- Election Commission is working like a government department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे