लोकसभा चुनावः राहुल गांधी पीएम बनेंगे या नहीं, तो प्रियंका बोलीं, ''यह फैसला जनता को करना है ''

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2019 05:39 PM2019-05-01T17:39:28+5:302019-05-01T17:39:28+5:30

प्रियंका ने अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर गांव के प्रधानों को पैसे बांटने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि गांव गांव जूते बांट कर केंद्रीय मंत्री अमेठी की जनता का अपमान कर रही हैं । प्रियंका ने कहा, ''वह कहते हैं कि परिवारवाद है ... लेकिन यह अमेठी की जनता का प्यार है जो हमारे परिवार को मिलता है ।''

Congress general secretary in-charge of eastern Uttar Pradesh also hit out at the BJP for what she called its "obsession" with the Gandhi family when the focus should be on solving people's problems. | लोकसभा चुनावः राहुल गांधी पीएम बनेंगे या नहीं, तो प्रियंका बोलीं, ''यह फैसला जनता को करना है ''

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उनके भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे।

Highlightsलोकसभा चुनाव 2019 को लेकर वह आश्वस्त हैं । प्रियंका का दावा है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि उनके भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि उनके भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे। प्रियंका ने संवाददाताओं द्वारा इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि उनके भाई एक अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे।

जब पूछा गया कि राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं, तो प्रियंका बोलीं, ''यह फैसला जनता को करना है ।'' वह यहां सलोन विधानसभा क्षेत्र के बघौला और सलोन कस्बे के चुनाव कार्यालय पर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर रही थीं।

प्रियंका ने अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर गांव के प्रधानों को पैसे बांटने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि गांव गांव जूते बांट कर केंद्रीय मंत्री अमेठी की जनता का अपमान कर रही हैं । प्रियंका ने कहा, ''वह कहते हैं कि परिवारवाद है ... लेकिन यह अमेठी की जनता का प्यार है जो हमारे परिवार को मिलता है ।''

उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता ने उनके पिता को भी प्यार दिया तो आप भाई को भी जिता कर अपना प्यार दिखाते हैं । वह बोलीं, ''जब मैं 12 साल की थी, तब यहां तमाम बंजर जमीनें थीं । मुझे याद है कि मेरे पिताजी ने आपके लिए आपके समर्थन से इतना संघर्ष किया था कि आज पूरे क्षेत्र में हरियाली दिखने लगी है ।'' अपनी जनसभाओं में प्रियंका, अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र कर रही हैं तथा वह राहुल गांधी द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी गिना रही हैं ।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर वह आश्वस्त हैं । प्रियंका का दावा है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है। उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बुरी तरह हार होने वाली है ... वो यह सोचते हैं कि यहां के किसानों को बीस हजार रुपये बांट कर पूरे गांव का वोट पलट देंगे ।'' प्रियंका ने कहा, ''दुनिया को यह दिखाएंगे कि अमेठी के लोगों के पास जूते नहीं हैं और ऐसी राजनीति यहां नहीं चलती ।'' 

 

 

Web Title: Congress general secretary in-charge of eastern Uttar Pradesh also hit out at the BJP for what she called its "obsession" with the Gandhi family when the focus should be on solving people's problems.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh. Know more about Amethi Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh/amethi/