Haryana Assembly Polls 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मतों की गिनती जारी है। सुबह करीब 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के शुरुआती रूझान आने शुरू हो गए हैं और मुकाबला काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। इस बीच, हरियाणा में आए रूझानों को लेकर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बीजेपी के आगे निकल जाने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतगणना के आंकड़े अपलोड किए जाने की शिकायत की।
जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "लोकसभा चुनावों की तरह, हरियाणा में भी हम देख रहे हैं कि ईसीआई की वेबसाइट पर अप-टू-डेट रुझान अपलोड करने में फिर से कमी आ रही है। क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझान साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।"
गौरतलब है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नवीनतम रुझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में 45 का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है।
एएनआई से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा, ""हम अगले 5-7 मिनट में एक ज्ञापन दाखिल कर रहे हैं। हम शिकायत दर्ज कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग हमारे सवालों का जवाब देगा। 10-11 के नतीजे राउंड पहले ही निकल चुके हैं लेकिन EC की वेबसाइट पर केवल 4-5 राउंड ही अपडेट किए गए हैं, यह प्रशासन पर दबाव बनाने की एक रणनीति है।"
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा, "निराश होने की जरूरत नहीं है...खेल खत्म नहीं हुआ है। दिमागी खेल खेले जा रहे हैं। हम पीछे नहीं हटेंगे, निराश होने की जरूरत नहीं है। हमें जनादेश मिलने वाला है। कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है।"
हरियाणा की 2024 विधानसभा और नए मुख्यमंत्री को चुनने के लिए मतदान 5 अक्टूबर को हुआ था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), जननायक जनता पार्टी (JJP) और इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) जैसी अन्य पार्टियाँ भी मैदान में हैं। जैसा कि देश हरियाणा विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणामों का इंतजार कर रहा है।
गौरतलब है कि राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार जीत कर सरकार बनाना चाहती है तो वहीं कांग्रेस को 10 साल बाद राज्य में सत्ता में वापसी की उम्मीद है। हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गयी।
बता दें कि हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। अग्रवाल ने सोमवार को बताया था कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती की जाएगी। कई ‘एग्जिट पोल’ (परिणाम पूर्व सर्वेक्षण) में हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया गया है। राज्य में कुल 67.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। बहरहाल, भाजपा ने दावा किया है कि वह लगातार तीसरी बार राज्य में सत्ता में लौटेगी।