लाइव न्यूज़ :

Haryana Assembly Polls 2024: हरियाणा में हो गया खेल! पहले आगे और अब पीछे हो गई कांग्रेस, बोले जयराम रमेश

By अंजली चौहान | Updated: October 8, 2024 13:19 IST

Haryana Assembly Polls 2024:कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा चुनाव परिणामों के नवीनतम रुझानों को अपलोड करने में देरी हुई, और भाजपा पर प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

Open in App

Haryana Assembly Polls 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मतों की गिनती जारी है। सुबह करीब 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के शुरुआती रूझान आने शुरू हो गए हैं और मुकाबला काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। इस बीच, हरियाणा में आए रूझानों को लेकर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बीजेपी के आगे निकल जाने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतगणना के आंकड़े अपलोड किए जाने की शिकायत की।

जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "लोकसभा चुनावों की तरह, हरियाणा में भी हम देख रहे हैं कि ईसीआई की वेबसाइट पर अप-टू-डेट रुझान अपलोड करने में फिर से कमी आ रही है। क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझान साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।" 

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नवीनतम रुझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में 45 का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है।  

एएनआई से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा, ""हम अगले 5-7 मिनट में एक ज्ञापन दाखिल कर रहे हैं। हम शिकायत दर्ज कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग हमारे सवालों का जवाब देगा। 10-11 के नतीजे राउंड पहले ही निकल चुके हैं लेकिन EC की वेबसाइट पर केवल 4-5 राउंड ही अपडेट किए गए हैं, यह प्रशासन पर दबाव बनाने की एक रणनीति है।"

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा, "निराश होने की जरूरत नहीं है...खेल खत्म नहीं हुआ है। दिमागी खेल खेले जा रहे हैं। हम पीछे नहीं हटेंगे, निराश होने की जरूरत नहीं है। हमें जनादेश मिलने वाला है। कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है।"

हरियाणा की 2024 विधानसभा और नए मुख्यमंत्री को चुनने के लिए मतदान 5 अक्टूबर को हुआ था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), जननायक जनता पार्टी (JJP) और इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) जैसी अन्य पार्टियाँ भी मैदान में हैं। जैसा कि देश हरियाणा विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणामों का इंतजार कर रहा है।

गौरतलब है कि राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार जीत कर सरकार बनाना चाहती है तो वहीं कांग्रेस को 10 साल बाद राज्य में सत्ता में वापसी की उम्मीद है। हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गयी। 

बता दें कि हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। अग्रवाल ने सोमवार को बताया था कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती की जाएगी। कई ‘एग्जिट पोल’ (परिणाम पूर्व सर्वेक्षण) में हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया गया है। राज्य में कुल 67.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। बहरहाल, भाजपा ने दावा किया है कि वह लगातार तीसरी बार राज्य में सत्ता में लौटेगी।

टॅग्स :हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024Jairam Rameshकांग्रेसचुनाव आयोगHaryana Assemblyelection commission
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील