आंदोलन के दौरान किसानों के हक के लिए लड़ी कांग्रेस, अब श्रेय ले रही टीएमसी: अधीर

By भाषा | Updated: November 20, 2021 22:35 IST2021-11-20T22:35:53+5:302021-11-20T22:35:53+5:30

Congress fought for the rights of farmers during the movement, now TMC is taking credit: Impatient | आंदोलन के दौरान किसानों के हक के लिए लड़ी कांग्रेस, अब श्रेय ले रही टीएमसी: अधीर

आंदोलन के दौरान किसानों के हक के लिए लड़ी कांग्रेस, अब श्रेय ले रही टीएमसी: अधीर

कोलकाता, 20 नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को दावा किया कि कांग्रेस ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान किसानों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी, वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद कानून निरस्त किए जाने का श्रेय लेने के लिए ‘‘झूठे’’ दावे कर रही है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने कहा कि जहां राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता देश भर में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में खड़े रहे, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली की यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए जंतर-मंतर तक नहीं गईं।

चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने 11 महीने तक किसानों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी, तब तृणमूल कांग्रेस कहां थी? ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी अब खुद अपना मजाक बना रही है।’’

चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी और उनके सहित अन्य नेता जंतर मंतर पर किसान पंचायत में गए थे और वहां आंदोलन के नेताओं के भाषण सुने थे। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि टीएमसी किसानों के आंदोलन में अपनी भूमिका और उनके समर्थन के बारे में झूठे दावे कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘किसान आंदोलन की शुरुआत के बाद से, कांग्रेस ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर में आंदोलन किए हैं।’’

इस साल की शुरुआत में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राकेश टिकैत जैसे किसान नेताओं के यहां बनर्जी से मुलाकात करने और टीएमसी का समर्थन करने के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने इसे तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि वे (किसान नेता) भाजपा के खिलाफ प्रचार करने के लिए उन सभी चुनावी राज्यों में गए जहां भारतीय जनता पार्टी को हराने की संभावना थी।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस पर समझौता करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कोयला घोटाले, नारद, शारदा की जांच बंद हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress fought for the rights of farmers during the movement, now TMC is taking credit: Impatient

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे