लाइव न्यूज़ :

'कांग्रेस सिर्फ सोचती है कि बुजुर्गों से पार्टी चल जाएगी', सिंधिया के इस्तीफे पर कांग्रेस की पूर्व नेता ममता शर्मा का बड़ा बयान

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 12, 2020 12:28 IST

ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही मध्य प्रदेश सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं । दोनों पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों को राज्य की राजधानी से दूर भेज दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देसिंधिया के नजदीकी 22 विधायकों के इस्तीफों से मध्य प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस गिरने की कगार पर पहुंच गई है। सिंधिया ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि अभी जो कांग्रेस पार्टी है, वह पार्टी नहीं है जो पहले थी।

नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया को बधाई देने के लिए कांग्रेस की पूर्व नेता ममता शर्मा उनके आवास पर पहुंचीं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर जाते वक्त उन्होंने मीडिया से कहा, 'मैं उनको बधाई देने आई हूंआखिर कोई न कोई बात हुई होगी जिसके वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़ा।' ममता शर्मा ने पिछले साल कांग्रेस छोड़ा था। ममता शर्मा ने कहा, पिछले साल मैंने भी किसी कारण से ही कांग्रेस छोड़ा था। पार्टी के जो नियम है उन पर नहीं चलकर इसके विपरीत चलना ही ये सबसे बड़ी खामी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च को होली वाले दिन कांग्रेस से इस्तीफा दिया और 11 मार्च को बीजेपी ज्वाइन किया। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ममता शर्मा ने कहा, कांग्रेस सिर्फ सोचती है कि बुजुर्गों से कांग्रेस चल जाएगी तो ऐसा नहीं होगा, युवा पीढ़ी को आपको लाना ही होगा। अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष का पदभार दिया होता तो ये नौबत नहीं आती। 

सिंधिया ने बीजेपी में शामिल होते वक्त बताया, आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा?

सिंधिया ने 11 मार्च को बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि अभी जो कांग्रेस पार्टी है, वह पार्टी नहीं है जो पहले थी। सिंधिया अपने कांग्रेस छोड़ने के कारणों में ‘‘कांग्रेस पार्टी में वास्तविकता से इंकार’’ तथा ‘‘नई सोच, विचारधारा एवं नये नेतृत्व को मान्यता नहीं मिलना’’ बताया।

मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर वचनपत्र पालन करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसान त्रस्त है, नौजवान परेशान है और रोजगार के अवसर नहीं है। सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है और वह भविष्य की चुनौतियों को परखते हुए उसका क्रियान्वयन कर रहे हैं। मोदी के नेतृत्व में भारत का भविष्य सुरक्षित है।

मध्य प्रदेश: बीजेपी में शामिल होते ही कमलनाथ सरकार पर संकट 

सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही मध्य प्रदेश सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं । दोनों पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों को राज्य की राजधानी से दूर भेज दिया है। सिंधिया के नजदीकी 22 विधायकों के इस्तीफों से मध्य प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस गिरने की कगार पर पहुंच गई है। कांग्रेस ने अपने करीब 90 विधायकों को जयपुर के पास एक रिजॉर्ट में भेज दिया, वहीं राज्य में विपक्षी दल बीजेपी ने अपने विधायकों को गुरूग्राम के एक लग्जरी होटल भेज दिया है। इस बीच इस्तीफा देने वालों में से 19 को बेंगलुरु में एक होटल में रखा गया है। इनके इस्तीफे बीजेपी विधानसभाध्यक्ष के पास लेकर गई थी। 

टॅग्स :ज्योतिरादित्य सिंधियाभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)मध्य प्रदेशकमलनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत