कांग्रेस ने पुंछ में पांच सैनिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया

By भाषा | Updated: October 11, 2021 17:22 IST2021-10-11T17:22:36+5:302021-10-11T17:22:36+5:30

Congress expresses grief over the death of five soldiers in Poonch | कांग्रेस ने पुंछ में पांच सैनिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया

कांग्रेस ने पुंछ में पांच सैनिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया

जम्मू, 11 अक्टूबर कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने सोमवार को पुंछ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के पांच जवानों के शहीद होने पर दुख जताया और भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार से केंद्रशासित प्रदेश में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया।

पार्टी ने सोमवार तड़के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इन सैनिकों में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) भी शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष जी ए मीर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सेना पर आतंकवादी हमले को "कायरतापूर्ण कृत्य" बताया तथा देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सैनिकों की बहादुरी को नमन किया।

एक बयान में, पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि पर गंभीर चिंता जतायी। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर की "बिगड़ती स्थिति" को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते भाजपा नीत सरकार से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर काबू के लिए और अधिक प्रभावी उपाय करने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress expresses grief over the death of five soldiers in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे