कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर चिंता जतायी

By भाषा | Updated: August 13, 2021 20:10 IST2021-08-13T20:10:40+5:302021-08-13T20:10:40+5:30

Congress expresses concern over deteriorating security situation in Jammu and Kashmir | कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर चिंता जतायी

कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर चिंता जतायी

जम्मू, 13 अगस्त कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने केंद्र शासित प्रदेश में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि चुनिंदा तरीके से हत्याओं और घुसपैठ की घटनाएं बढ़ रही हैं। पार्टी ने कहा कि गृह मंत्रालय को स्थिति के बारे में सचेत हो जाना चाहिए।

जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आतंकवादियों द्वारा चुनिंदा तरीके से हमले की बढ़ती घटनाओं और आतंकवादी गतिविधियों ने गंभीर चिंताएं पैदा की हैं। गृह मंत्रालय अपने दावे के विपरीत सुरक्षा स्थिति पर नियंत्रण पाने और आतंकवाद को खत्म करने में नाकाम रहा है।’’ पूर्व मंत्री रमन भल्ला के साथ शर्मा ने विभिन्न हिस्सों, खासकर रजौरी जिले के सुंदरबनी-नौशेरा इलाकों में आतंकवाद और घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की।

पूर्व विधायक ने कहा, ‘‘रजौरी-पुंछ सीमा क्षेत्र में आतंकवाद के फिर से पैर पसारने करने की बड़ी साजिश हो रही है। हम मांग करते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्रालय स्थिति के प्रति सचेत हो।’’

भल्ला ने बृहस्पतिवार रात रजौरी जिले में तीन साल के बच्चे की हत्या की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि हालिया हत्याओं ने साबित कर दिया है कि स्थिति नियंत्रण में नहीं है, और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय मंत्री केवल पूर्ववर्ती सरकारों और विपक्षी दलों पर दोष मढ़कर इन घटनाओं की अनदेखी नहीं कर सकते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress expresses concern over deteriorating security situation in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे