कांग्रेस ने अपनी गोवा इकाई के मीडिया विभाग को भंग किया

By भाषा | Updated: April 15, 2021 17:19 IST2021-04-15T17:19:24+5:302021-04-15T17:19:24+5:30

Congress dissolves media department of its Goa unit | कांग्रेस ने अपनी गोवा इकाई के मीडिया विभाग को भंग किया

कांग्रेस ने अपनी गोवा इकाई के मीडिया विभाग को भंग किया

पणजी, 15 अप्रैल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अपनी गोवा इकाई के संचार एवं मीडिया विभाग को भंग कर दिया है तथा अगले दो हफ्तों के भीतर नयी टीम के गठन का निर्देश दिया है।

कांग्रेस की तरफ से यह आदेश मंगलवार को जारी किया गया। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार एवं मीडिया विभाग के प्रमुख टैजानो डीमेलो ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा था।

डीमेलो ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगम्बर कामत भाजपा में शामिल हो जाएंगे तथा विधायक एलेक्सियो रेगिनाल्डो लुरेंको अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं पाएंगे।

कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने एक आदेश जारी कर कहा कि गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार एवं मीडिया विभाग को भंग किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि नयी टीम का दो हफ्ते में गठन किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress dissolves media department of its Goa unit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे