"कांग्रेस तभी उभर सकती है जब....", गुजरात हार पर वीरप्पा मोइली न दी पार्टी को नसीहत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 11, 2022 16:01 IST2022-12-11T16:01:50+5:302022-12-11T16:01:50+5:30

मोइली ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पहले परखे गए, अच्छी तरह परखे गए तथा समय की कसौटी पर परखे गए नेताओं को सम्मान दिया जाना चाहिए और कांग्रेस तभी उभर सकती है।

Congress didn't give due respect to leaders in Gujarat, which led to defeat says m veerappa moily | "कांग्रेस तभी उभर सकती है जब....", गुजरात हार पर वीरप्पा मोइली न दी पार्टी को नसीहत

"कांग्रेस तभी उभर सकती है जब....", गुजरात हार पर वीरप्पा मोइली न दी पार्टी को नसीहत

Highlightsमोइली ने रविवार को कहा कि गुजरात में पार्टी के नेताओं को उचित सम्मान नहीं दिया गयाउन्होंने कहा कि कांग्रेस को हमेशा उन नेताओं का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने इसे पहले सफलता दिलाई हैकहा, गुजरात में नेताओं को निराश किया गया और चीजों में सुधार नहीं हुआ है इस सबक से सीख लेनी चाहिए

बेंगलुरू: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने रविवार को कहा कि गुजरात में पार्टी के नेताओं को उचित सम्मान नहीं दिया गया, जिसके कारण राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हमेशा उन नेताओं का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने इसे पहले सफलता दिलाई है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख बनाने का राज्य में चुनावी लाभ मिला। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में सिर्फ 17 सीट जीतीं, जबकि 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में उसने 40 सीट हासिल कीं। 

मोइली ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पहले परखे गए, अच्छी तरह परखे गए तथा समय की कसौटी पर परखे गए नेताओं को सम्मान दिया जाना चाहिए और कांग्रेस तभी उभर सकती है। हमने गुजरात में ऐसा नहीं किया।’’ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गुजरात में नेताओं को निराश किया गया और चीजों में सुधार नहीं हुआ है। इस सबक से सीख लेनी चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिवों और पर्यवेक्षकों को राज्य के नेताओं पर चीजों को ‘‘थोपना’’ नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें सशक्त बनाना चाहिए, आगे बढ़ाना चाहिए और उचित पहचान देनी चाहिए ‘‘ताकि वे पार्टी के लिए हमेशा काम कर सकें।’’ 

मोइली ने कहा, ‘‘पिछली बार, उन्हें बहुत अच्छा परिणाम मिला था (2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77 सीट मिलीं थीं)। उस समय (2017 में गुजरात में) प्रमुख भूमिका में रहे सभी नेताओं को बदल दिया गया। उन्हें उचित सम्मान और पहचान नहीं दी गई।’’ 

(कॉपी भाषा)

Web Title: Congress didn't give due respect to leaders in Gujarat, which led to defeat says m veerappa moily

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे