कांग्रेस ने मणिपुर में 47 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की, राज्य में 68 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 20, 2024 01:47 PM2024-04-20T13:47:54+5:302024-04-20T13:48:48+5:30

कांग्रेस ने मणिपुर की दो लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान चुनाव में धांधली और बूथ पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए 47 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की है।

Congress demands re-polling at 47 polling stations in Manipur Lok Sabha Elections 2024 | कांग्रेस ने मणिपुर में 47 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की, राज्य में 68 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

(फाइल फोटो)

Highlightsमणिपुर की दो लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ थाकांग्रेस ने मणिपुर में 47 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग कीमतदान के दौरान चुनाव में धांधली और बूथ पर कब्जा करने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने मणिपुर की दो लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान चुनाव में धांधली और बूथ पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए 47 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की है। हिंसा प्रभावित मणिपुर में गोलीबारी, डराने-धमकाने तथा ईवीएम में तोड़फोड़ की घटनाओं के बीच 68 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। 

मणिपुर की दो लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था। साठ-सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के 32 निर्वाचन क्षेत्र 'इनर मणिपुर' लोकसभा सीट के तहत आते हैं, जबकि 28 विधानसभा क्षेत्र 'आउटर मणिपुर' संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं। कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने कहा कि पार्टी ने मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है और 'इनर मणिपुर' निर्वाचन क्षेत्र के 36 तथा 'आउटर मणिपुर' निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की है। 

मेघचंद्र ने शुक्रवार रात पत्रकारों से कहा, "अज्ञात हथियारबंद बदमाश कांग्रेस उम्मीदवार अंगोमचा बिमोल अकोइजाम और पार्टी चुनाव एजेंट को कुछ दिन से धमकी दे रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हमने इनर मणिपुर के 36 मतदान केंद्रों और आउटर मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है।"

बता दें कि इंफाल पूर्वी जिले में एक मतदान केंद्र के पास गोलीबारी की घटना भी हुई थी। मणिपुर पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति इंफाल पूर्वी जिले के मोइरंगकम्पु साजेब में गोलीबारी की घटना में शामिल थे। इस घटना में शुक्रवार को एक व्यक्ति घायल हो गया था। तीनों आरोपी गोलीबारी करने के बाद चार पहिया वाहन से मौके से फरार हो गए थे और उन्हें घटनास्थल से पांच किलोमीटर से भी कम दूरी पर शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से गोला-बारूद के अलावा एक .32 पिस्तौल और 1.5 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। मणिपुर में शुक्रवार को दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों - इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर में 68 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। 

(इनपुट- भाषा)

Web Title: Congress demands re-polling at 47 polling stations in Manipur Lok Sabha Elections 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे