बजरा त्रासदी को लेकर कांग्रेस ने मांगा पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान का इस्तीफा

By भाषा | Updated: May 20, 2021 17:36 IST2021-05-20T17:36:55+5:302021-05-20T17:36:55+5:30

Congress demands petroleum minister Dharmendra Pradhan for the barge tragedy | बजरा त्रासदी को लेकर कांग्रेस ने मांगा पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान का इस्तीफा

बजरा त्रासदी को लेकर कांग्रेस ने मांगा पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान का इस्तीफा

(पोत की जगह बजरा करते हुए)

मुंबई, 20 मई कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने अरब सागर में डूबे बजरे पर मौजूद 37 कर्मियों की मौत को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान का नैतिक आधार पर इस्तीफा मांगा और इस घटना को ‘मानवजनित त्रासदी’ करार दिया।

नौसेना ने बृहस्पतिवार की सुबह फिर हवाई तलाशी एवं बचाव मिशन शुरू किया और मुंबई तट से सटे समुद्री क्षेत्र में खोज के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किये। इसी स्थान पर सोमवार को ‘पी305’ बजरा चक्रवात ताउते के चलते गहरे समुद्र में चला गया और डूब गया था।

इस बजरे पर मौजूद 37 लोगों की मौत हो गयी जबकि 38 अब भी लापता हैं।

नौसेना के कर्मियों ने प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद ‘पी305’ पर मौजूद 261 लोगों में से 186 और टगबोट वाराप्रदा के दो कर्मियों को बचा लिया है ।

बंबई के पास समुद्र में हीरा ऑयल फील्ड में मौजूद बजरा ‘पी305’ ताउते चक्रवात के कहर के दौरान अपनी जगह से काफी दूर चला गया। यह ऑयल फील्ड मुंबई के दक्षिण पश्चिम में करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिव सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘ ओएनजीसी के पी305 के डूबने से 37 कर्मियों की मौत की खबर स्तब्धकारी है। अब भी 38 से अधिक लोग लापता हैं। यह स्पष्ट रूप से मानवजनित त्रासदी है क्योंकि काफी पहले ताउते चक्रवात की चेतावनी दी गयी थी। धमेंद्र प्रधान को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।’’

उन्होंने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिन्होंने पी305 पर मौजूद कर्मियों की जिंदगी खतरे में डाली।

सावंत ने लिखा, ‘‘ कोरोना महामारी के प्रबंधन में मोदी सरकार की लापरवाही से पहले ही लाखों मौतें हो चुकी है और अब भी वह वही रूख दिखा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress demands petroleum minister Dharmendra Pradhan for the barge tragedy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे