हरियाणा के लिए कांग्रेस ने किया चुनाव समिति और प्रचार समिति का गठन

By भाषा | Updated: September 11, 2019 02:53 IST2019-09-11T02:53:07+5:302019-09-11T02:53:07+5:30

हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाई के नेताओं की आपसी कलह को दूर करने का प्रयास करते हुए गत बुधवार को कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और हुड्डा को विधायक दल का नेता एवं चुनाव प्रबंधन समिति का प्रमुख नियुक्त किया।

Congress constitutes election committee and campaign committee for Haryana | हरियाणा के लिए कांग्रेस ने किया चुनाव समिति और प्रचार समिति का गठन

हरियाणा के लिए कांग्रेस ने किया चुनाव समिति और प्रचार समिति का गठन

कांग्रेस ने हरियाणा में कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अहम जिम्मेदारियां देने के बाद मंगलवार को प्रदेश चुनाव समिति और चुनाव प्रचार समिति का गठन किया जिनमें राज्य से जुड़े लगभग सभी प्रमुख नेताओं को जगह दी गयी है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा के लिए 28 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति और 46 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा को प्रदेश चुनाव समिति का प्रमुख बनाया गया है। राज्य के पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव चुनाव प्रचार समिति का नेतृत्व करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला दोनों समितियों में शामिल हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाई के नेताओं की आपसी कलह को दूर करने का प्रयास करते हुए गत बुधवार को कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष और हुड्डा को विधायक दल का नेता एवं चुनाव प्रबंधन समिति का प्रमुख नियुक्त किया। हरियाणा में अक्टूबर के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। 

Web Title: Congress constitutes election committee and campaign committee for Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे