असम में पर्वतीय जिलों, बीटीआर में संगठनात्मक मामलों को देखने के लिए कांग्रेस ने किया समितियों का गठन

By भाषा | Updated: August 8, 2021 18:46 IST2021-08-08T18:46:24+5:302021-08-08T18:46:24+5:30

Congress constitutes committees to look into organizational matters in hill districts, BTR in Assam | असम में पर्वतीय जिलों, बीटीआर में संगठनात्मक मामलों को देखने के लिए कांग्रेस ने किया समितियों का गठन

असम में पर्वतीय जिलों, बीटीआर में संगठनात्मक मामलों को देखने के लिए कांग्रेस ने किया समितियों का गठन

गुवाहाटी, आठ अगस्त असम प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने राज्य के तीन पर्ववतीय जिलों और बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में पार्टी के संगठनात्मक मामलों को देखने के लिए दो समितियों का गठन किया है।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष बबीता शर्मा ने कहा कि लोकसभा सदस्य अब्दुल खालिक की अध्यक्षता में रविवार को पर्वतीय जिलों-कार्बी आंगलोंग, पश्चिम कार्बी आंगलोंग और दीमा हसाओ के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया।

विधायक शशिकांत दास और गोलप सैकिया समिति के सदस्य हैं, जबकि मानस बोरा इसके संयोजक हैं।

बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र में पार्टी के संगठनात्मक मामलों को देखने के लिए शनिवार को लोकसभा सांसद गौरव गोगोई की अध्यक्षता में एक और समिति का गठन किया गया था।

लोकसभा में पार्टी के उपनेता गोगोई के अलावा समिति के अन्य सदस्यों में विधायक जादव स्वारगियारी और अब्दुस शोभन अली सरकार, बिस्ती बासुमतारी, शंकर प्रसाद रॉय, ज्वेल टुडू और क्लेंगडन इंगती शामिल हैं।

शर्मा ने कहा कि समिति के संयोजक भास्कर दहल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress constitutes committees to look into organizational matters in hill districts, BTR in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे