केरल के निलांबुर से कांग्रेस उम्मीदवार का दिल का दौरा पड़ने से निधन

By भाषा | Updated: April 29, 2021 09:01 IST2021-04-29T09:01:29+5:302021-04-29T09:01:29+5:30

Congress candidate from Nilambur in Kerala died of a heart attack | केरल के निलांबुर से कांग्रेस उम्मीदवार का दिल का दौरा पड़ने से निधन

केरल के निलांबुर से कांग्रेस उम्मीदवार का दिल का दौरा पड़ने से निधन

मलप्पुरम (केरल), 29 अप्रैल केरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं निलांबुर से विपक्षी यूडीएफ के उम्मीदवार वी वी प्रकाश का बृहस्पतिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने इस बारे में बताया।

प्रकाश (56) मलप्पुरम जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के अध्यक्ष भी थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रकाश के परिवार के प्रति संवेदना जतायी है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मलप्पुरम डीसीसी के अध्यक्ष एवं निलांबुर से यूडीएफ के उम्मीदवार वी वी प्रकाश जी का असामयिक निधन बेहद दुखद है। उन्हें एक ईमानदार और मेहनती कांग्रेस सदस्य के तौर पर जाना जायेगा जो लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’’

डीसीसी के सूत्रों ने बताया कि सीने में बेचैनी की शिकायत के बाद प्रकाश को बृहस्पतिवार सुबह एडक्कारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें मंजेरी के अस्पताल ले जाया गया।

सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।

प्रकाश की कुछ महीने पहले एंजियोप्लास्टी हुई थी।

कांग्रेस पार्टी को सत्तारूढ़ एलडीएफ गठबंधन से निलांबुर सीट जीतने की उम्मीद थी। माकपा ने इस सीट से विधायक पी वी अनवर को उतारा है।

यूडीएफ नेताओं ने भी प्रकाश के असामयिक निधन पर शोक जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress candidate from Nilambur in Kerala died of a heart attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे