MP Election Result 2023: MP में नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस खेल सकती है आदिवासी कार्ड, इन नेताओं का नाम रेस में सबसे आगे

By आकाश सेन | Published: December 6, 2023 07:31 PM2023-12-06T19:31:02+5:302023-12-06T19:33:09+5:30

भोपाल: MP विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस आदिवासी कार्ड खेल सकती है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए सुरक्षित 47 सीटों में से 22 सीटों पर जीत हासिल की है ।

Congress can play tribal card for opposition leader in MP, names of these leaders are at the forefront in the race | MP Election Result 2023: MP में नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस खेल सकती है आदिवासी कार्ड, इन नेताओं का नाम रेस में सबसे आगे

MP Election Result 2023: MP में नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस खेल सकती है आदिवासी कार्ड, इन नेताओं का नाम रेस में सबसे आगे

HighlightsMP में नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस खेल सकती है आदिवासी कार्ड ।आदिवासी बाहुल्य वाली सीटों पर कांग्रेस ने दर्ज की जीत।2018 के मुकाबले कम हुई सीटें।बाला बच्चान, उमंग सिंघार, अजय सिंह, रामनिवास रावत के नाम पर चर्चा।जल्द पार्टी हाईकमान नेता प्रतिपक्ष को ले सकता है निर्णय ।

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन आदिवासी विधानसभा सीटों में पार्टी ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है । या ये कहा जा सकता है कि आदिवासियों के साथ ने पार्टी की इस हार पर मलहम लगाने का काम किया है । क्योकि  47 आदिवासी सीटों में से 22 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है । जो 2018 के चुनाव की तुलना में आठ सीटें कम जरूर है, लेकिन पर भाजपा ने जिस तरह से आदिवासियों को लेकर काम किया था, उस स्थिति में कांग्रेस का ये बेहतर प्रदर्शन माना जा रहा है।

क्योंकि विधानसभा चुनाव 2023 के परिणामों में कांग्रेस के खाते में सिर्फ 66 सीटें आई है । उसमें आदिवासी सीटों की संख्या 22 है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आदिवासियों ने थोड़ा कम जरुर लेकिन कांग्रेस का साथ दिया है । यही कारण है कि हार की समीक्षा के साथ ही नए नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर भी चर्चाएं जौरों पर है । 
 
इस लिहाज से पूर्व मंत्री बाला बच्चन या उमंग सिंघार पर दांव लगाया जा सकता है। दोनों ही नेताओं के नामों की चर्चा तेज हो गई है। बाला बच्चन निमाड़ से आते हैं और छठवीं बार के विधायक हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के विश्वस्त और करीबी माने जाते हैं। वे विधायक दल के उपनेता भी रह चुके हैं। वहीं, उमंग सिंघार चौथी बार के विधायक हैं। उमंग सिंघार को झारखंड और गुजरात चुनाव के समय सह प्रभारी बनाकर पार्टी द्वारा  बड़ा दायित्व दिया जा चुका है।

इधर सिंघार अपनी अगली भूमिका की तैयारी कर रहे हैं। उधर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह  का भी नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए प्रबल दावेदार में  हैं। मंगलवार को उनके आवास पर पार्टी के कई विधायक जुटे। इसी के साथ ही कांग्रेस के सीनियर एमएलओ में शुमार रामनिवास रावत का नाम भी नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में है । सदन में मुख्य सचेतक की भूमिका में रह चुके है । वही छठवीं बार के विधायक भी हैं और चंबल संभाग से आते हैं।

Web Title: Congress can play tribal card for opposition leader in MP, names of these leaders are at the forefront in the race

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे