'संसद में फिल्म अभिनेत्रियां आईं थीं, लेकिन देश की राष्ट्रपति नहीं', कांग्रेस ने पीएम मोदी को आदिवासी और महिला विरोधी कहा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 26, 2023 03:34 PM2023-09-26T15:34:14+5:302023-09-26T15:36:09+5:30

दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संसद के नए भवन के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू की गैरमौजूदगी का मुद्दा उठाकर पीएम मोदी को दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के खिलाफ बताया।

Congress called PM Modi anti-tribal and anti-women Pawan Khera bjp | 'संसद में फिल्म अभिनेत्रियां आईं थीं, लेकिन देश की राष्ट्रपति नहीं', कांग्रेस ने पीएम मोदी को आदिवासी और महिला विरोधी कहा

पवन खेड़ा (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस, मोदी सरकार और बीजेपी पर हमलावर हैसंसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू की गैरमौजूदगी का मुद्दा उठायापवन खेड़ा ने फिर से इस मामले को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला

नई दिल्ली: संसद के नए भवन के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू की गैरमौजूदगी को कांग्रेस बड़ा सियासी मुद्दा बनाने के मूड में है। इसे लेकर पिछले कई दिनों से कांग्रेसमोदी सरकार और बीजेपी पर हमलावर है। अब दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने फिर से इस मामले को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला।

पवन खेड़ा ने कहा, "पीएम मोदी की असलियत उस दिन सामने आ गई, जब संसद में फिल्म अभिनेत्रियां आईं थीं, लेकिन देश की राष्ट्रपति नहीं थीं। तभी राहुल गांधी जी कहते हैं कि आप जातिवादी हैं। आप दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के खिलाफ हैं। आप बृजभूषण सिंह को निकाल नहीं पाए और बात महिला अधिकारों की करते हैं।"

पवन खेड़ा ने महिला आरक्षण बिल पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि आपको सत्ता में रहते हुए करीब 10 साल होने वाले हैं, आप महिला आरक्षण बिल क्यों नहीं लाए? और आज जब बिल लेकर आए हैं, तो इसे कानून बनने में करीब 10 साल लगेंगे। ये आपकी नीयत है। 

उन्होंने आगे कहा, "PM मोदी ने मध्य प्रदेश में कहा- कांग्रेस 'महिला आरक्षण बिल' की विरोधी है। जब 1989 में राजीव गांधी जी महिला आरक्षण बिल लेकर आए, तब अटल बिहारी बाजपेयी जी, लालकृष्ण आडवाणी जी, राम जेठमलानी जी, जसवंत सिंह जी जैसे BJP के नेताओं ने राज्यसभा में ये बिल गिरा दिया।"

पवन खेड़ा ने कहा कि मनमोहन जी की सरकार ने 60 करोड़ आधार कार्ड और IMPS सिस्टम बना दिया था। लेकिन आज PM मोदी सारा श्रेय लेकर बैठे हैं। जब मनमोहन जी ने देश की बागडोर संभाली थी, उस वक्त लैंडलाइन ज्यादा चलता था। मनमोहन सिंह जी उसे 3G तक ले आए।

मध्यप्रदेश में पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए पवन खेड़ा ने कहा, "पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में अपने 51 मिनट के भाषण में 44 बार कांग्रेस का नाम लिया। ये बिल्कुल वैसा ही है, जैसा 1966 में एक फिल्म आई थी- 'नींद हमारी, ख्वाब तुम्हारे'। जिस राज्य में 18 साल से BJP की सरकार है, वहां आप 44 बार कांग्रेस का नाम ले रहे हैं। यह बताता है कि मध्य प्रदेश में सरकार की उपलब्धियां 'जीरो' हैं।"

Web Title: Congress called PM Modi anti-tribal and anti-women Pawan Khera bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे