कांग्रेस ने कहा- नौकरियां खत्म करने वाले PM हैं नरेंद्र मोदी, नीति आयोग ने स्वीकारा स्थिति ठीक नहीं

By भाषा | Updated: March 13, 2019 16:43 IST2019-03-13T16:43:06+5:302019-03-13T16:43:06+5:30

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'अगर रोजगार नहीं तो भाजपा को वोट नहीं। 2019 का यही मंत्र है।' उन्होंने आरोप लगाया, 'मोदी सरकार इस देश में बेरोजगारी का पर्यायवाची बन गयी है। मोदी 2 करोड़ नौकरियां देने के वादा करके आये थे, लेकिन बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।' 

congress attacks on narendra modi over job issue randeep surjewala bjp | कांग्रेस ने कहा- नौकरियां खत्म करने वाले PM हैं नरेंद्र मोदी, नीति आयोग ने स्वीकारा स्थिति ठीक नहीं

कांग्रेस ने कहा- नौकरियां खत्म करने वाले PM हैं नरेंद्र मोदी, नीति आयोग ने स्वीकारा स्थिति ठीक नहीं

कांग्रेस ने देश में बेरोजगारी के भयावह स्तर पर पहुंचने का दावा करते हुए बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि मोदी नौकरियां खत्म करने वाले प्रधानमंत्री हैं। साथ ही पार्टी ने कहा कि इस चुनाव में रोजगार ही देश का एजेंडा होगा।

राहुल गांधी की बुधवार (13 मार्च) की घोषणा की पृष्ठभूमि में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि सरकार बनने पर 33 फीसदी आरक्षण के जरिये सरकारी नौकरियों में महिलाओं की समुचित भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा रोजगार सृजन को सबसे बड़ा लक्ष्य बनाकर काम किया जाएगा ।

सुरजेवाला ने कहा, 'अगर रोजगार नहीं तो भाजपा को वोट नहीं। 2019 का यही मंत्र है।' उन्होंने आरोप लगाया, 'मोदी सरकार इस देश में बेरोजगारी का पर्यायवाची बन गयी है। मोदी 2 करोड़ नौकरियां देने के वादा करके आये थे, लेकिन बेरोजगारी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।' 

सुरजेवाला ने दावा किया, ' रोटी नहीं है, रोजगार नहीं है। युवा पढ़े-लिखे हैं और वो आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिल रहे हैं। मोदी जी नौकरियों को खत्म करने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं।' उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने फरवरी, 2018 में स्वीकार किया कि रोजगार की स्थिति ठीक नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि रेलवे में 90 हजार नौकरियां निकली और दो करोड़ 80 लाख लोगों ने आवेदन दिया। यह देश में बेरोजगारी की स्थिति है।

उन्होंने कहा, 'भारत में हर साल 1.2करोड़ नौकरियों के सृजन की जरूरत है। कांग्रेस रोजगार सृजन को लेकर प्रतिबद्ध है। सरकार बनाने के बाद हम कृषि क्षेत्र, छोटे एवं मझोले कारोबारों को मजबूती प्रदान करेंगे।' उन्होंने कहा कि रोजगार पैदा करना कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए सबसे बड़ा लक्ष्य है।

सुरजेवाला ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की आज की घोषणा का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव बाद सरकार बनने पर सार्वजनिक उपक्रमों एवं राज्य सरकारों की नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो कानून का सहारा भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार इस देश में सबसे बड़ा भावनात्मक मुद्दा है।

Web Title: congress attacks on narendra modi over job issue randeep surjewala bjp