सुप्रीम कोर्ट मामलाः कांग्रेस बोली- अव्यवस्था न फैलाए और फूट न डाले बीजेपी

By IANS | Updated: January 16, 2018 15:21 IST2018-01-16T15:21:09+5:302018-01-16T15:21:09+5:30

मलयालम में लिखे अपने पोस्ट में नंदकुमार ने न्यायाधीशों के प्रेस वार्ता करने के 'खास समय' पर निशाना साधा और इसे 'न्यायपालिका में लोगों के विश्वास पर हमला' बताया था।

congress attacks on bjp over cji issue | सुप्रीम कोर्ट मामलाः कांग्रेस बोली- अव्यवस्था न फैलाए और फूट न डाले बीजेपी

सुप्रीम कोर्ट मामलाः कांग्रेस बोली- अव्यवस्था न फैलाए और फूट न डाले बीजेपी

सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा के खिलाफ आवाज उठाने वाले चार शीर्ष न्यायाधीशों की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक नेता की ओर से आलोचना करने पर कांग्रेस ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर 'आरएसएस पदाधिकारियों' के जरिए न्यायपालिका पर हमला करने का आरोप लगाया और भाजपा से कहा कि वह इस मुद्दे पर 'अव्यवस्था न फैलाए और फूट न डाले।' 

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट कर कहा कि दुखद और खेदजनक ! भाजपा आरएसएस पदाधिकारियों द्वारा न्यायापालिका पर हमला करवा रही है। पूरा देश सिर्फ यही चाहता है कि शीर्ष न्यायाधीशों की ओर से उठाए गए मुद्दों को सुलझाया जाए, जिससे लोकतंत्र को खतरा है। भाजपा सरकार को इस मुद्दे पर अव्यवस्था फैलाने और फूट डालने के बदले इसे सुलझाना चाहिए।

कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख जे. नंदकुमार ने 13 जनवरी को अपने फेसबुक कमेंट में चारों न्यायाधीशों पर 'अचूक राजनीतिक साजिश' रचने का अरोप लगाया था।

इस सिलसिले की समाचार रिपोर्टों के अनुसार, मलयालम में लिखे अपने पोस्ट में नंदकुमार ने न्यायाधीशों के प्रेस वार्ता करने के 'खास समय' पर निशाना साधा और इसे 'न्यायपालिका में लोगों के विश्वास पर हमला' बताया था।

सर्वोच्च न्यायालय के चार शीर्ष न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में प्रधान न्यायाधीश पर मामले के आवंटन को लेकर आरोप लगाए थे और कहा था कि शीर्ष अदालत का प्रशासन ठीक से काम नहीं कर रहा है।

Web Title: congress attacks on bjp over cji issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे