कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, "वाजपेयी जी नेहरू के जमाने के प्रोडक्ट थे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 25, 2022 14:23 IST2022-10-25T14:16:56+5:302022-10-25T14:23:17+5:30

कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी और सांसद जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम लिया और कहा कि वायजेपी जी की सोच और नरेंद्र मोदी की सोच में जमीन-आसमान का फासला है।

Congress attacked PM Modi and said, "Vajpayee ji was a product of Nehru's time" | कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, "वाजपेयी जी नेहरू के जमाने के प्रोडक्ट थे"

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला करने के लिए दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वापेयी का सहारा लियाजयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी और वाजपेयी जी की सोच में जमीन-आसमान का फासला हैवाजपेयी जी नेहरू के जमाने के प्रोडक्ट हैं लेकिन मोदी जी नेहरू की विरासत को मिटाने में लगे हुए हैं

दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पितामह कहे जाने वाले दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सहारा लिया है। कांग्रेस मीडिया सेल के प्रभारी और सांसद जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम का प्रयोग करते हुए कहा कि वायजेपी जी की सोच और नरेंद्र मोदी की सोच में जमीन-आसमान का फासला है।

जयराम रमेश ने अलट बिहारी वाजयेपी के सर्वधर्म समभाव की विचारधार को याद करते हुए कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय में अब्दुल कलाम राष्ट्रपति बने थे। वाजपेयी जी और मोदी जी की सोच में जमीन-आसमान का फर्क है क्योंकि वाजपेयी जी नेहरू के जमाने के प्रोडक्ट हैं लेकिन मोदी जी एक ही चीज में लगे हुए हैं कि जवाहर लाल नेहरू के विरासत को कैसे हटाएं।"

पत्रकार सम्मेलन में रमेश ने राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की चल रही 'भारत जोड़ो यात्रा' के बारे में बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी बीते 48 दिनों से पद यात्रा कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 4 प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आने वाली 31 अक्टूबर को भी वो हैदराबाद में अपना 5वां प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

रमेश ने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा कि वहीं अगर बीते 48 दिनों की यात्रा को देखें तो राहुल गांधी ने इस दौरान देश की एकता को मजबूती प्रदान करने के लिए 4 रैलियां और 35 छोटी जनसभाएं भी की हैं लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस दौरान केवल एक ही एजेंडा है कि वो कैसे जवाहर लाल नेहरू के विरासत को इस देश से हटा दें?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि राहुल गांधी 'भारत जोड़ो' यात्रा के दौरान अपने सफर में न केवल सामाजिक संस्थाओं के लोगों से मिल रहे हैं, बल्कि देश का क्या धर्म होना चाहिए, इसके लिए वो सभी धर्माचायों से भी खुलकर बात कर रहे हैं। देश से जुड़ा हर वो मुद्दा, जो आम आदमी के मानस को प्रभावित करता है, राहुल गांधी उस पर लगातार चर्चा कर रहे हैं।

इतना ही नहीं यात्रा के दौरान राहुल गांधी किसानों से बात कर रहे हैं और उनके मुद्दों को उठाने का प्रयास कर रहे हैं। मोदी राज में किसान पीड़ित है, शोषित है। राहुल इस बात को समझ रहे हैं और वो उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। कर्नाटक के बाद अब राहुल गांधी की यात्रा तेलंगाना में प्रवेश कर चुकी है। तेलंगाना में अगले 11 दिनों चलने वाली इस यात्रा में कुल 8 जिले कवर होंगे। उसके बाद यात्रा महाराष्ट्र के नांदेड़ जाएगी और महाराष्ट्र में करीब 16 दिन यात्रा रहेगी।

Web Title: Congress attacked PM Modi and said, "Vajpayee ji was a product of Nehru's time"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे