फोटो: भारत जोड़ो यात्रा में "तपस्वी (राहुल गांधी) ने पहना है थर्मल....", भाजपा के दावे पर हमलावर हुई कांग्रेस, ट्वीट कर दिया यह जवाब

By आजाद खान | Published: January 8, 2023 05:37 PM2023-01-08T17:37:42+5:302023-01-08T18:05:30+5:30

इस मुद्दे पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी इससे पहले एक ट्वीट किया था और कहा था कि "जासूस संघियों, टी-शर्ट के सदमे से बाहर कब आओगे?"

Congress attacked BJP's claim Ascetic Rahul Gandhi has worn thermals Bharat Jodo Yatra tweeted this reply | फोटो: भारत जोड़ो यात्रा में "तपस्वी (राहुल गांधी) ने पहना है थर्मल....", भाजपा के दावे पर हमलावर हुई कांग्रेस, ट्वीट कर दिया यह जवाब

फोटो सोर्स: Twitter @mssirsa

Highlightsभारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर भाजपा नेता ने एक और दावा किया है। बीजेपी नेता मंजिंदर सिंह सिरसा के दावे के अनुसार, "तपस्वी (राहुल गांधी) ने पहना है थर्मल....।"ऐसे में इस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है और भाजपा को जवाब भी दिया है।

नई दिल्ली:राहुल गांधी जब से भारत जोड़ो यात्रा शुरू किए हुए है तब से उनके टी-शर्ट को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। ऐसे में भाजपा के कई नेताओं ने यह दावा किया है कि इतनी ठंड होने के बावजूद भी जो राहुल गांधी केवल एक ही टी-शर्ट में यात्रा करते हुए नजर आ रहे है, उन्होंने अपने टी-शर्ट के अंदर कोई गर्म कपड़ा पहन रखा है। 

ऐसे में इस विवाद में बीजेपी नेता मंजिंदर सिंह सिरसा भी शामिल हो गए है जिन्होंने एक फोटो ट्वीट किया है। फोटो में सिरसा ने दावा किया है कि राहुल गांधी अपने टी-शर्ट के अंदर एक स्लीवलेस थर्मल पहने है। इस ट्वीट को लेकर अब कांग्रेस ने भी जवाब दिया है और ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। 

भाजपा नेता ने राहुल गांधी की फोटो ट्वीट कर क्या कहा 

आपको बता दें कि भाजपा नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी की दो फोटो ट्वीट की है जिसमें एक में वह वही सफेट टी-शर्ट में दिखाई दे रहे है। मंजिंदर सिंह सिरसा ने एक और फोटो शेयर किया है जिसमें कथित तौर पर पहले वाले फोटो को जूम कर दिखाया गया है और दावा किया गया है कि वे एक स्लीवलेस थर्मल में नजर आ रहे है। 

इन फोटो को शेयर करते हुए भाजपा नेता ने ट्वीट भी किया है और कहा है, "स्लीवलेस थर्मल और बटन वाली टी शर्ट झूठे राहुल गांधी के नकली तपस्वी के दावे को उजाकर कर रही है। सर्दियों में ठंड लगना सामान्य है। यह नकली प्रचार के लिए ध्यान आकर्षित करने की नौटंकी के अलावा और कुछ नहीं था।" 

कांग्रेस ने भी किया है पलटवार

बीजेपी नेताओं पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भक्त एक हताश नस्ल हैं, वे सामूहिक रूप से जूम इन कर रहे है और रागा  की टी-शर्ट की आरजी, उनकी 'गर्दन', 'छाती' और टी-शर्ट की 'झुर्रियों' के स्क्रीनशॉट ले रहे हैं। 

यही नहीं इससे पहले भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी एक ट्वीट किया है और कहा है, "जासूस संघियों, टी-शर्ट के सदमे से बाहर कब आओगे?" वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा है कि "लोग मुझसे पूछते हैं कि आपके भाई केवल टी-शर्ट में यात्रा कर रहे हैं, उन्हें ठंड नहीं लगती। उन्हें जैकेट पहनने को कहिए। मैं कहना चाहूंगी कि मेरे भाई को कुछ नहीं होगा उन्होंने सत्य का कवच पहना हुआ है।"

Web Title: Congress attacked BJP's claim Ascetic Rahul Gandhi has worn thermals Bharat Jodo Yatra tweeted this reply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे