कांग्रेस ने गुजरात निकाय चुनाव के लिए ताम्रध्वज साहू को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया

By भाषा | Updated: January 24, 2021 15:09 IST2021-01-24T15:09:23+5:302021-01-24T15:09:23+5:30

Congress appoints Tamradhwaj Sahu as senior observer for Gujarat civic elections | कांग्रेस ने गुजरात निकाय चुनाव के लिए ताम्रध्वज साहू को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया

कांग्रेस ने गुजरात निकाय चुनाव के लिए ताम्रध्वज साहू को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 24 जनवरी कांग्रेस ने गुजरात में आगामी निकाय चुनाव में चुनाव प्रचार एवं समन्वय का काम देखने के लिए ताम्रध्वज साहू को रविवार को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया।

गुजरात राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा था कि राज्य के छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे जबकि 81 नगर पालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए 28 फरवरी को मतदान होगा।

कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात निकाय चुनाव में प्रचार और समन्वय को देखने के लिए तत्काल प्रभाव से ताम्रध्वज साहू को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।’’

बयान के मुताबिक साहू अपनी जिम्मेदारी गुजरात के एआईसीसी प्रभारी राजीव सातव के परामर्श एवं समन्वय से निभाएंगे।

उल्लेखनीय है कि साहू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक छह नगर निगमों के लिए मतों की गिनती 23 फरवरी को होगी जबकि 81 नगर पालिकाओं, 31 जिला पंचायतों एवं 231 तालुका पंचायतों के लिए मतों की गिनती दो मार्च को होगी।

उल्लेखनीय है कि गुजरात के जिन छह नगर निगमों के लिए चुनाव होने हैं उनमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर शामिल हैं।

इन निकायों के लिए पिछले साल अक्टूबर-नवम्बर में ही चुनाव होने थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से प्रक्रिया टाल दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress appoints Tamradhwaj Sahu as senior observer for Gujarat civic elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे