कांग्रेस ने की देश की जनता से अपील, जब तक सरकार न दे कोई सूचना, न शेयर करें कोई फेक न्यूज
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 27, 2019 17:24 IST2019-02-27T17:24:53+5:302019-02-27T17:24:53+5:30
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने 27 फरवरी को जानकारी दी है कि पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन भारतीय वायुसेना ने मार गिराया। वहीं, उन्होंने पुष्टि की है कि भारत ने एक मिग 21 विमान को खोया है और हमारा एक पायलट भी लापता है। लेकिन उन्होंने पायलट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जैसे-जैसे सूचना मिलेगी हम जवाब देंगे।

कांग्रेस ने की देश की जनता से अपील, जब तक सरकार न दे कोई सूचना, न शेयर करें कोई फेक न्यूज
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये अपील की है, बढ़ते उन्माद के बीच फर्जी खबरों और नफरत का शिकार होना आसान है। इसलिए हम अनुरोध कर रहे हैं कि आप किसी भी तरह की कोई भी फेक न्यूज शेयर करने से बचे। जब तक इस बारे में सरकार कोई जानकारी ना दे आप किसी भी खबर पर भरोसा ना करे।
With the growing hysteria it is easy to succumb to hate propaganda & fake news. We request everyone to show restraint in reacting & sharing any news until we have official information from the Indian govt.
— Congress (@INCIndia) February 27, 2019
एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने कहा, इंडियन एयरफोर्स के उन दो पायलटों के परिवार से हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने आज दुर्घटना में जान गंवा दी है। हम उनके शोक में शामिल होते हैं। हम देश की रक्षा के लिए उनके साहस, देशभक्ति और समर्पण को सलाम करते हैं।
We’re saddened by the news that one of our @IAF_MCC pilots is missing in action, we urge the Govt to bring him back safely. https://t.co/TJu2slRu2O
— Congress (@INCIndia) February 27, 2019
पाकिस्तान ने दावा किया है कि 27 फरवरी को उन्होंनें भारत के दो पायलट को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो भी जारी किया है। पाक सेना का दावा है कि ये वीडियो एक भारतीय पायलट का है जिन्हें पाकिस्तानी सीमा के भीतर गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो पायलटों की गिरफ्तारी का दावा किया गया है और उनकी तस्वीरें भी दी गई हैं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने दूसरे भारतीय पायलट को सेंट्रल मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की बात कही है।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को गिरफ्तार किया गया है। एक पायलट घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे को कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्रवक्ता ने गिरफ्तार पायलटों से मिली सामग्री और दस्तावेज भी दिखाये हैं। एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा जबकि एक जम्मू कश्मीरा में गिरा है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में मौजूद पीएएफ (पाकिस्तान वायुसेना) के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार छह स्थानों को निशाना बनाया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पायलटों ने उन छह जगहों को घेर लिया और हमने खुली जगहों पर निशाना साधा।’’ उन्होंने कहा कि पीएएफ ने यह फैसला किया था कि वह सैन्य अड्डों को निशाना नहीं बनायेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लक्ष्य भीमबर गली और नारन इलाके में थे जहां कुछ ही दूरी पर रसद आपूर्ति डिपो था।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने 27 फरवरी को जानकारी दी है कि भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान एक्शन में दिखा है, जिसका भारती ने माकूल जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन भारतीय वायुसेना ने मार गिराया। वहीं, उन्होंने पुष्टि की है कि भारत ने एक मिग 21 विमान को खोया है और हमारा एक पायलट भी लापता है। लेकिन उन्होंने पायलट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जैसे-जैसे सूचना मिलेगी हम जवाब देंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारत की सरकार को अभी तक पाकिस्तान की सरकार ने अधिकारिक तौर पर ये जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने उसके दो भारतीय पायलट को गिरफ्तार किए हैं।