सोनिया ने की अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में भरपूर नियुक्तियां, महाराष्ट्र में 14 उपाध्यक्ष और 51 राज्य स्तर पर पर्यवेक्षक बनाये गये
By शीलेष शर्मा | Updated: August 27, 2019 06:04 IST2019-08-27T06:04:21+5:302019-08-27T06:04:21+5:30
महाराष्ट्र में जिनको उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है उनमें साहेबराव मोतीराम सिरसत, महेश मेंन्डे, राहुल दिवे, संजय मैशराम, राजाराम बल्लाल, अश्विनी खोबरागढ़े, संजय रत्नापारखी, राजेश लाड़े, जयंत आर कठवाटे,पवन डोंगरे, सिद्धार्थ हतिम्बरे, नितीन शिवासरन, जे.एम. पारधी और सुश्री प्रतिमा एस. उईके के नाम शामिल है.

File Photo
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया गांधी ने पार्टी में नये सिरे से नियुक्तियों का सिलसिला शुरू कर दिया है. विभिन्न प्रदेशों में अनुसूचित जाति के प्रकोष्ठों की नियुक्ति संबंधी एक लंबी सूची सोनिया के अनुमोदन के बाद जारी की गयी. इसमें मुंबई के साथ-साथ महाराष्ट्र की सूची भी शामिल है.
राष्ट्रीय स्तर पर गोपाल देनवाल को राष्ट्रीय कॉर्डीनेटर नियुक्ति किया गया है जबकि महाराष्ट्र में 14 उपाध्यक्ष, 51 राज्य स्तर पर पर्यवेक्षक बनाये गये है. इनके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में भी लंबी-चौडी लिस्ट जारी कर नियुक्ति की गयी है.
महाराष्ट्र में जिनको उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है उनमें साहेबराव मोतीराम सिरसत, महेश मेंन्डे, राहुल दिवे, संजय मैशराम, राजाराम बल्लाल, अश्विनी खोबरागढ़े, संजय रत्नापारखी, राजेश लाड़े, जयंत आर कठवाटे,पवन डोंगरे, सिद्धार्थ हतिम्बरे, नितीन शिवासरन, जे.एम. पारधी और सुश्री प्रतिमा एस. उईके के नाम शामिल है.
इसी के साथ विधानसभा चुनाव पर नजर रखते हुए झारखंड में पार्टी की प्रदेश इकाई को भी पुनगठित किया गया है जहां रामेश्वर ओरान को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष, कमलेश महतो, इरफान अंसारी, राजेश ठाकुर, मानव सिन्हा और संजय पासवान को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.