यूपी: गोंडा में पुजारी पर हमले को लेकर सियासत! योगीराज में कितने साधु-संतों पर हुआ हमला, यूपी कांग्रेस ने जारी की ये 'लिस्ट'

By विनीत कुमार | Updated: October 11, 2020 13:36 IST2020-10-11T13:36:19+5:302020-10-11T13:36:19+5:30

यूपी के गोंडा में एक पुजारी को गोली मारने की घटना को लेकर अब विपक्ष योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस सहित समाजवादी पार्टी ने इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।

Congress and samajwadi party slams yogi adityanath over gonda incident of attack on priest | यूपी: गोंडा में पुजारी पर हमले को लेकर सियासत! योगीराज में कितने साधु-संतों पर हुआ हमला, यूपी कांग्रेस ने जारी की ये 'लिस्ट'

गोंडा की घटना के बाद योगी आदित्यनाथ पर विपक्ष हमलावर (फाइल फोटो)

Highlightsगोंडा जिले में पुजारी पर हमले की घटना के बाद विपक्ष ने सरकार पर साधा निशानायूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू ने भी ट्वीट किया- 'यह कथित रामराज्य है जहां कोई सुरक्षित नहीं है।'

राजस्थान में एक पुजारी की हत्या से शुरू हुई सियासत अब यूपी पहुंच गई है। यूपी के गोंडा में आपसी विवाद में मंदिर के पुजारी को गोली मारे जाने की घटना पर कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है। समाजवादी पार्टी ने भी राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि यूपी में लगातार पुजारी निशाना बनाए जा रहे हैं लेकिन सरकार इन मामलों पर चुप है।

वहीं, कांग्रेस ने 2018 से अब तक यूपी में साधु-संतों पर हुए हमलों की लिस्ट मैप सहित जारी की है। कांग्रेस ने पिछले दो सालों में यूपी में साधु-संतों पर हुए 21 हमले गिनाए हैं। कांग्रेस ने इस मैप को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'यूपी में पिछले दिनों एक के बाद एक साधुओं की हत्याएं हुई हैं। कुछ हत्याओं को पुलिस बस आत्महत्या बता कर अपनी कन्नी काट लेती है।'

वहीं, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू ने भी ट्वीट किया, 'गोंडा में रामजानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को भूमाफियाओं ने गोली मार दी। भूमाफियाओं और सत्ता के गठजोड़ ने उप्र को अपराध के हवाले कर दिया है। सरकार की जवाबदेही शून्य है, सीएम की संवेदना मरी है, बतौलेबाजी बढ़ी है। यह कथित रामराज्य है जहां कोई सुरक्षित नहीं है।'

समाजवादी पार्टी ने भी योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'यूपी की BJP सरकार के जंगलराज में जारी है देवकार्य में लगे पुजारियों पर जानलेवा वार!'

बता दें कि यूपी के गोंडा जिले में कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र के तिर्रे मनोरमा स्थित श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी को शनिवार की रात लगभग दो बजे गोली मार दी गई। पुजारी को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया है। मंदिर के पुजारी सम्राट दास का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। शनिवार की रात करीब दो बजे पहुंचे चार लोगों ने पुजारी को गोली मारकर घायल कर दिया।

इससे पहले राजस्थान में दो दिन पहले हुई एक वारदात पर बीजेपी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा था। राजस्थान में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी राज्य में कानून व्यवस्था से जुड़ी कुछ घटनाओं पर शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर चर्चा की थी। 

राजस्थान के करौली जिले में मृतक पुजारी का शनिवार को सरकारी आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार कर किया गया। जिले के सपोटरा थाने के बूकना गांव के पुजारी बाबूलाल वैष्णव पर कुछ लोगों ने कथित रूप से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी जिनकी बाद में जयपुर में मौत हो गई थी। 

पुजारी के परिवार वाले कुछ मांगों को लेकर अड़े थे। बढ़ते दबाव के बीच राजस्थान सरकार इन मागों को मानने के लिए राजी हो गई। पुलिस के अनुसार सरकार की ओर से मृतक के परिवारजनों को दस लाख रुपये का मुआवजा, एक आश्रित को संविदा के आधार पर नौकरी, इंदिरा आवास योजना के तहत एक मकान का आश्वासन दिया गया है।

Web Title: Congress and samajwadi party slams yogi adityanath over gonda incident of attack on priest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे