कांग्रेस व नेशनल कॉन्फ्रेंस स्पष्ट करे कि क्या वे गुपकर प्रस्ताव का समर्थन करते हैं : जितेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: November 16, 2020 20:15 IST2020-11-16T20:15:15+5:302020-11-16T20:15:15+5:30

Congress and National Conference should clarify whether they secretly support the proposal: Jitendra Singh | कांग्रेस व नेशनल कॉन्फ्रेंस स्पष्ट करे कि क्या वे गुपकर प्रस्ताव का समर्थन करते हैं : जितेंद्र सिंह

कांग्रेस व नेशनल कॉन्फ्रेंस स्पष्ट करे कि क्या वे गुपकर प्रस्ताव का समर्थन करते हैं : जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, 16 नवंबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस से सोमवार को जम्मू क्षेत्र के लोगों को यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या वे जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए गुपकर प्रस्ताव का समर्थन करते हैं।

सिंह ने कहा कि "पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन" (पीएजीडी) न सिर्फ जम्मू कश्मीर में बल्कि समूचे देश में कांग्रेस के खात्मे का कारण बनेगा।

पीएजीडी में नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत जम्मू-कश्मीर के विभिन्न दल शामिल हैं। इसने अनुच्छेद 370 को बहाल करने की मांग की है, जो पूर्ववर्ती राज्य को विशेष दर्जा देता था।

कार्मिक राज्य मंत्री ने सिंह ने इन राजनीतिक पार्टियों पर जम्मू क्षेत्र से न सिर्फ भेदभाव करने, बल्कि क्षेत्र के खिलाफ मनोवैज्ञानिक युद्ध का नेतृत्व करने का भी आरोप लगाया, जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र के लोग मानसिक दास बने।

उन्होंने कहा कि पहली बार जम्मू-कश्मीर के हर क्षेत्र के लोगों को समान अधिकारों का अनुभव होने लगा है, जिसमें कोई क्षेत्र किसी के अधीन नहीं है।

मंत्री ने पीटीआई-भाषा से कहा, " कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस को जम्मू क्षेत्र के लोगों को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए गुपकर प्रस्ताव का समर्थन करते हैं।"

उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोनों, आज डोगरा के सम्मान के लिए विलाप कर रहे हैं जबकि ये दोनों दल डोगरा गौरव के साथ समझौता करने के लिए जिम्मेदार हैं।

मंत्री ने आरोप लगाया कि इन दोनों पार्टियों ने न सिर्फ डोगरा का दमन किया बल्कि " हमारे समय के सबसे बड़े डोगरा, पंडित प्रेमनाथ डोगरा " को जेल में बंद किया।

सिंह ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू क्षेत्र की नई पीढ़ी को महाराज हरि सिंह के नाम से लुभाना चाहती है। ये दोनों दल समझते हैं कि क्षेत्र के लोगों को शायद इतिहास का ज्ञान नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress and National Conference should clarify whether they secretly support the proposal: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे