लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस का आरोप- सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को प्रभावित कर रहे गृह मंत्री अमित शाह

By शीलेष शर्मा | Updated: November 2, 2019 19:23 IST

कर्नाटक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री येद्दुरप्पा के वीडियो को जारी करते हुए अमित शाह पर आरोप लगाए कि वह सर्वोच्च न्यायालय को भी प्रभावित कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने सीधे-सीधे कहा कि जिन विधायकों को कांग्रेस और जेडीएस से पाला बदल लेने के कारण तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष ने आयोग्य ठहराया था उनको अब सुप्रीम कोर्ट चुनाव लड़ने की अनुमति देने जा रहा है, जैसा की दावा येद्दुरप्पा ने अपनी वीवेणुगोपाल ने पूछा कि येद्दुरप्पा के दावे के पीछे आखिर क्या आधार है. इतना ही नहीं मुंबई में जब इन विधायकों को होटल में ठहराया गया तो उसकी व्यवस्था भी अमित शाह द्वारा की गयी. यह खुलासा भी येद्दुरप्पा ने हुबली की एक सभा में किया है.

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार को गिराकर सत्ता में आई येद्दुरप्पा की भाजपा सरकार को कुर्सी पर बैठाने के लिए गृह मंत्री और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह कथित रूप से आयकर, प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे थे और अब लगता है कि वे सर्वोच्च न्यायालय को भी प्रभावित कर रहे हैं. यह आरोप कांग्रेस ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री येद्दुरप्पा के वीडियो को जारी करते हुए लगाये.

पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने सीधे-सीधे कहा कि जिन विधायकों को कांग्रेस और जेडीएस से पाला बदल लेने के कारण तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष ने आयोग्य ठहराया था उनको अब सुप्रीम कोर्ट चुनाव लड़ने की अनुमति देने जा रहा है, जैसा की दावा येद्दुरप्पा ने अपनी वीडियो क्लिप में किया है.

वेणुगोपाल ने पूछा कि येद्दुरप्पा के दावे के पीछे आखिर क्या आधार है. इतना ही नहीं मुंबई में जब इन विधायकों को होटल में ठहराया गया तो उसकी व्यवस्था भी अमित शाह द्वारा की गयी. यह खुलासा भी येद्दुरप्पा ने हुबली की एक सभा में किया है.

येद्दुरप्पा के इस खुलासे के बाद यह साफ हो चुका है कि गैर भाजपा सरकारों को गिराने और भाजपा सरकारों को बनाने के पीछे अमित शाह षडयंत्र की राजनीति लगातार कर रहे हैं. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से पूछा कि यह क्या हो रहा है वे साफ करें कि उनकी क्या प्रतिक्रिया है. अमित शाह भी बताये कि येद्दुरप्पा ने उनका नाम लिया है तो वे अपनी क्या सफाई देना चाहते है.

गौरतलब है कि कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों का मामला सर्वोच्च न्यायालय में है जिस पर अदालत ने अपना निर्णय सुरक्षित रखा है तथा चार नवंबर को वह निर्णय सुनायेगा. इससे पहले कि सर्वोच्च न्यायालय कोई निर्णय सुनाए उसकी पूर्ण घोषणा येद्दुरप्पा ने कर दी है.

कांग्रेस ने इसे गंभीर मामला बताते हुए सर्वोच्च न्यायालय से मांग की कि वह स्वत: इसका संज्ञान लें, पार्टी ने यह भी घोषणा कि वह सोमवार को येद्दुरप्पा के वीडियों से मिली नयी जानकारियों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी और मांग करेगी कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो.

टॅग्स :अमित शाहकर्नाटककांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)बीएस येदियुरप्पा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत