गोवा: कांग्रेस का बड़ा आरोप, अस्पताल से 'लोगों को धमका' रहे हैं सीएम मनोहर पर्रिकर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 22, 2018 10:56 IST2018-09-22T08:33:49+5:302018-09-22T10:56:00+5:30
Congress allegation on Goa CM Manohar Parrikar: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वह अस्पताल से ही लोगों को धमका रहे हैं। कांग्रेस लगातार गोवा सीएम के मेडिकल बुलेटिन की भी मांग कर रही है।

गोवा: कांग्रेस का बड़ा आरोप, अस्पताल से 'लोगों को धमका' रहे हैं सीएम मनोहर पर्रिकर
पणजी, 22 सितंबर: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बीते कई दिनों से अपनी बीमारी के चलते अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वह अस्पताल से ही लोगों को धमका रहे हैं। कांग्रेस लगातार गोवा सीएम के मेडिकल बुलेटिन की भी मांग कर रही है।
ऐसे में अब पार्टी के नेता ने कहा है कि सीएम अस्पताल के कमरे में लोगों को धमका रहे हैं। पर्रिकर इन दिनों दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में एडवांस पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज करा रहे हैं।
ऐसे में अब गोवा में कांग्रेस के पर्यवेक्षक ए. चेल्लाकुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अस्पताल में हो सकते हैं, हां, मैं आपकी अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, लेकिन मुझे संदेश मिल रहा है कि आप अस्पताल से लोगों को फोन कर रहे हैं, उन्हें धमका रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस की ओर से कभी इस तरह के बयान गोवा सीएम को लेकर नहीं दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम के कथित रूप से 1.44 लाख करोड़ रुपये के खनन घोटाले में को होने के कारण, उन्हें लोगों को यह आश्वासन देना चाहिए कि अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो वह अपनी सपंत्तियों को जब्त करा देंगे।
वहीं, ये आरोप ऐसे वक्त में लगाया गया है जब बीजेपी गठबंधन के सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने मीडिया से कहा कि पर्रिकर ने गुरुवार को उनसे प्रशासनिक मामलों को लेकर फोन पर बातचीत की है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस लगातार बीजेपी के फ्लोर टेस्ट की बात कह रही है।